Return to Video

Order of Operations

  • 0:01 - 0:05
    हमे हल करना है 8 जमा 5 गुना 4 माइनस,और तब
  • 0:05 - 0:09
    ब्रॅकेट में 6 जमा 10 का भाग देना है 2 से जमा 44.
  • 0:09 - 0:12
    जब भी हम इस तरह के कठिन एक्सप्रेशन देखते हैं
  • 0:12 - 0:15
    जहाँ हमारे पास खोस्तक और जोड़,घटा और
  • 0:15 - 0:18
    भाग होता है,तब हम अधिकतर
  • 0:18 - 0:19
    हम ऑपरेशन के क्रम का ध्यान रखते हैं.
  • 0:19 - 0:21
    हम अब प्रश्न को यहाँ लिख देते हैं.
  • 0:21 - 0:23
    जब हम ऑपरेशन को क्रम में करते है या
  • 0:23 - 0:25
    जब हम इस तरह के समीकरानो को हल करते हैं,
  • 0:25 - 0:30
    हमारे पास दिमाग़ में सबसे आगे रहता है .
  • 0:30 - 0:31
    कोष्ठक को पहले प्राथमिकता देते हैं.
  • 0:38 - 0:40
    और यहाँ यह छोटे ब्रॅकेट यहाँ हैं
  • 0:40 - 0:41
    या आप इन्हे बुलाना चाहते हैं.
  • 0:41 - 0:42
    वो कोष्ठक वहाँ हैं.
  • 0:42 - 0:44
    उन्हे पहली प्राथमिकता देते हैं.
  • 0:44 - 0:46
    तब उसके बाद हम एक्सपोनेंट्स(घट) को देखते हैं.
  • 0:46 - 0:48
    इस समीकरण मैं कोई एक्सपोनेंट नही है,लेकिन
  • 0:48 - 0:52
    हम इसे भविष्या में इस्तेमाल हो सकने के कारण हम यहाँ लिख लेते हैं:एक्सपोनेंट्स.
  • 0:52 - 0:55
    एक तरीका जैसे मैं इसके बारे में सोचता हूँ की कोस्तक को पहली प्राथमिकता
  • 0:55 - 0:59
    मिलती है ,पर उसके बाद ,जैसे घटते क्रम में जाते हैं
  • 0:59 - 1:02
    या हम कह सकते हैं की -- घटते क्रम .
  • 1:02 - 1:05
    की गणना कितनी जल्दी की जा सकती हैं
  • 1:05 - 1:08
    जब मैं जल्दी कहता हूँ,कितनी जल्दी बढ़ेगा यह.
  • 1:08 - 1:10
    जब मैं किसी चीज़ को एक्सपोनेंट में ले जाता हूँ,जब मैं
  • 1:10 - 1:13
    किसी को पॉवर में ले जाता हूँ तो यह
  • 1:13 - 1:16
    थोड़ी देरी से बढ़ता या घटता है जब मैं
  • 1:16 - 1:18
    गुना या भाग करता हूँ,तो यह उसके बाद
  • 1:18 - 1:22
    आता हूँ : गुना या भाग
  • 1:22 - 1:25
    गुना और भाग उसके बाद आता है,और अंत मैं
  • 1:25 - 1:28
    जोड़ और घटा आता है.
  • 1:28 - 1:30
    ताकि यह सबसे धीमा ऑपरेशन है.
  • 1:30 - 1:31
    ये थोड़ा तेज है.
  • 1:31 - 1:34
    ये सबसे तेज तरीका है.
  • 1:34 - 1:35
    और कोष्ठक, कुछ भी हो
  • 1:35 - 1:37
    यह हमेशा प्राथमिकता रखता है.
  • 1:37 - 1:38
    तो अब इस तरीके को यहाँ दोबारा लगते हैं.
  • 1:38 - 1:40
    इस पूरे समीकरण को दोबारा लिख लेते हैं.
  • 1:40 - 1:48
    तो यह है 8 जमा 5 गुना 4 माइनस,ब्रॅकेट में,6 जमा
  • 1:48 - 1:53
    10 भाग 2 जमा 44.
  • 1:53 - 1:56
    इसलिए हम पहले कोष्ठक को करते हैं.
  • 1:56 - 2:00
    यहाँ और यहाँ कोष्ठक है.
  • 2:00 - 2:02
    अब ये कोष्ठक काफ़ी सरल हैं.
  • 2:02 - 2:05
    कोष्ठक के अंदर का मान हम पहले ही निकल लेते हैं.
  • 2:05 - 2:08
    इसे हम देख सकते है 5 गुना 4.
  • 2:08 - 2:11
    तो इसका मान निकल लेते हैं सीधी तरफ से.
  • 2:11 - 2:15
    अब ये हो जाएगा 8 जमा --और
  • 2:15 - 2:17
    हम कोष्ठक को हल करते हैं.
  • 2:17 - 2:19
    अगर हम कोष्ठक का मान निकलते हैं तो
  • 2:19 - 2:21
    हम पाते हैं 5 और जब आप उस कोष्ठक का मान निकलते आपको 4 मिलता है .
  • 2:21 - 2:23
    और फिर यह एक दूसरे के आस पास हैं तो इन्हे गुना कर दो
  • 2:23 - 2:28
    5 गुना 4 होता है 20 माइनस --
  • 2:28 - 2:30
    हम अपने रंगो को एक ही रखते हैं.
  • 2:30 - 2:34
    मुझे अपना अगला कोष्ठक भी लिखने दो वहाँ पर 56
  • 2:34 - 2:38
    और उसके अंदर, हम पहले इसका मान निकलते हैं.
  • 2:38 - 2:40
    हम अब यहाँ कोष्ठक बंद कर देते हैं.
  • 2:40 - 2:43
    और तब हमारे पास है जमा 44.
  • 2:43 - 2:46
    तो यहाँ क्या है मान निकालने को.
  • 2:46 - 2:48
    कोष्ठक के अंदर.
  • 2:48 - 2:49
    अब तुम कह सकते हैं,
  • 2:49 - 2:50
    मुझे बाँये से दाँयी तरफ जाने दो.
  • 2:50 - 2:54
    6 जमा 10 होता है 16 और तब 2 से भाग देते हैं
  • 2:54 - 2:55
    तब पाते हैं 8.
  • 2:55 - 2:57
    लेकिन हम याद रखते हैं ऑपरेशन का क्रम
  • 2:57 - 3:02
    भाग को जोड़ के उपर प्राथमिकता देते हैं.
  • 3:02 - 3:05
    तो असल में तुम भाग पहले करना चाहोगे
  • 3:05 - 3:06
    और तुम इसे इस तरह लिख सकते हो.
  • 3:06 - 3:08
    हम कुछ और कोष्ठक की कल्पना कर सकते हो.
  • 3:08 - 3:10
    इसे हम पर्पल से करते हैं.
  • 3:10 - 3:13
    हम कुछ कोष्ठक की यहाँ कल्पना कर सकते हैं.
  • 3:13 - 3:16
    ज़ोर देने के लिए की हम
  • 3:16 - 3:18
    पहले भाग देंगे.
  • 3:18 - 3:25
    10 भाग 2 बराबर 5,तो उत्तर होगा 6,जमा 10
  • 3:25 - 3:28
    भाग दिया 2 बराबर 5.
  • 3:28 - 3:29
    6 जमा 5.
  • 3:29 - 3:32
    हमे अभी कोष्ठक हल करना है.
  • 3:32 - 3:35
    तो यह उत्तर होगा -- 6 जमा 5 क्या होता है?
  • 3:35 - 3:36
    वो 11 है.
  • 3:36 - 3:39
    हमारे पास 20 बचा है --.
  • 3:39 - 3:40
    हम सबको नीचे लिख लेते हैं.
  • 3:40 - 3:44
    हमारे पास बचता है 8 जमा 20 माइनस 6 जमा 5,
  • 3:44 - 3:47
    जो 11 है,जमा 44.
  • 3:47 - 3:51
    अब हमारे पास सब कुछ है इस ऑपरेशन के स्तर पर
  • 3:51 - 3:54
    जब हम बाए से दाँयी तरफ जाते हैं.
  • 3:54 - 3:59
    8 जमा 20 बराबर 28,इसलिए इसे देख सकते हैं 28.
  • 3:59 - 4:02
    माइनस 11 जमा 44.
  • 4:02 - 4:06
    28 माइनस 11--28 माइनस 10 जो की 18 होगा.
  • 4:06 - 4:07
    तो यह 17 हो जाएगा.
  • 4:07 - 4:11
    अब ये 17 जमा 44 हो जाएगा.
  • 4:11 - 4:16
    और 17 जमा 44--इसे थोड़ा नीचे ले जाते हैं.
  • 4:16 - 4:21
    7 जमा 44 होगा 51,अब यह 61 हो जाएगा.
  • 4:21 - 4:25
    अब ये 61 के बराबर हो जाएगा.
  • 4:25 - 4:26
    और हमने कर लिया
Title:
Order of Operations
Description:

U01_L5_T2_we1 Order of Operations

more » « less
Video Language:
English
Duration:
04:27
Varun Dixit added a translation

Hindi subtitles

Revisions