1 00:00:00,530 --> 00:00:01,674 आप अभ्यास कर चुके होंगे, और पहाड़े याद हो गये होंगे, 2 00:00:01,674 --> 00:00:04,729 अब आपको लगेगा की आप 3 00:00:04,729 --> 00:00:08,785 गुना के लगभग सभी सवाल कर सकते हो. 4 00:00:08,785 --> 00:00:11,058 आपको इन्हे समझना होगा, 5 00:00:11,058 --> 00:00:12,699 इसके लिए कोई अच्छा शब्द नही है. 6 00:00:12,699 --> 00:00:14,340 इन्ह्र करने का सिस्टम समझना होगा 7 00:00:14,350 --> 00:00:15,836 हम सिस्टम पढ़ेंगे ही नही बल्कि यह 8 00:00:15,836 --> 00:00:17,760 भी देखेंगे की क्यों काम करता है. 9 00:00:17,760 --> 00:00:20,280 आओ एक गुना के सवाल से भुरू करते है जो आपको 10 00:00:20,280 --> 00:00:23,420 लगेगा की इसे करना आप नही जानते. 11 00:00:23,420 --> 00:00:30,119 16 गुना 9 करते है. 12 00:00:30,119 --> 00:00:31,865 16 गुना 9 13 00:00:31,865 --> 00:00:32,858 आप जल्दी ही कहोगे, 14 00:00:32,858 --> 00:00:36,004 मैने 16 का पहाड़ा यादनही किया, 15 00:00:36,004 --> 00:00:38,790 मैं ये सवाल नही कर सकता. 16 00:00:38,790 --> 00:00:41,214 तो मेरा जवाब होगा की आप यह सवाल बिल्कुल कर सकते हो क्योंकि 17 00:00:41,214 --> 00:00:43,294 हम इसे ऐसे सवाल में तोड़ सकते 18 00:00:43,294 --> 00:00:45,262 जो आपको करना आता हो. 19 00:00:45,262 --> 00:00:46,532 तो इसे करने का तरीका है ki 20 00:00:46,532 --> 00:00:49,710 पहले आप 9 को इकाई के अंक से गुना करो. 21 00:00:49,710 --> 00:00:52,240 तो आपने किया 9 गुना 6. 22 00:00:52,250 --> 00:00:54,820 मुझे लगता है की आपको 9 गुना 6 पता है. 23 00:00:54,820 --> 00:00:56,760 मैं यहाँ लिखूंगा. 24 00:00:56,770 --> 00:01:01,090 9 गुना 6 है 54. 25 00:01:01,100 --> 00:01:03,380 यह आपको पहाड़े से पता है. 26 00:01:03,380 --> 00:01:05,861 तो आपने 54 लिखना है, 27 00:01:05,861 --> 00:01:08,975 लेकिन आप यहाँ इकाई पर बस 4 लिखो, 28 00:01:08,975 --> 00:01:11,935 और 5 हासिल चलो. 29 00:01:11,935 --> 00:01:13,710 यह ही आप कर रहे हो. 30 00:01:13,710 --> 00:01:17,004 हम हासिल तब लेते है जब हम जोड़ते है और 31 00:01:17,004 --> 00:01:19,755 आपके पास अलग से 5 हो, इसे बस 32 00:01:19,755 --> 00:01:21,113 हासिल लेना बोलते है. 33 00:01:21,128 --> 00:01:24,113 अच शब्दों की कमी के कारण 34 00:01:24,113 --> 00:01:28,429 फिर हम करेंगे 9 गुना 1. 35 00:01:28,429 --> 00:01:29,329 9 गुना 1 36 00:01:29,329 --> 00:01:31,158 यह सीधा है. 37 00:01:31,158 --> 00:01:33,490 9 गुना 1 है 9. 38 00:01:33,500 --> 00:01:35,650 1 गुना कुछ भी वही होगा. 39 00:01:35,650 --> 00:01:38,670 लेकिन हमारे पास यहाँ 5 है, तो 9 गुना 1, 40 00:01:38,680 --> 00:01:40,740 हमें इस 5 को जोड़ना होगा 41 00:01:40,750 --> 00:01:45,144 तो हमें इस 5 को जोड़ना होगा 42 00:01:45,144 --> 00:01:47,102 तो हमे क्या मिलेगा. 43 00:01:47,102 --> 00:01:50,160 तो 9 गुना 1 जमा 5 है 44 00:01:50,160 --> 00:01:55,638 9 जमा 5, जो है 14. 45 00:01:55,638 --> 00:01:57,702 मुझे इसे यहाँ लिखने दो. 46 00:01:57,702 --> 00:01:59,689 14 47 00:01:59,689 --> 00:02:00,590 और ये आपका यहाँ है. 48 00:02:00,590 --> 00:02:04,180 16 गुना 9 है 144. 49 00:02:04,180 --> 00:02:06,534 यदि आपको 12 तक पहाड़े याद हो तो आपको पता चलेगा की 50 00:02:06,534 --> 00:02:08,440 यह 12 गुना 12 है. 51 00:02:08,440 --> 00:02:12,260 बस इन दो छोटी बातों को जानकार हमने 52 00:02:12,260 --> 00:02:14,655 यह सवाल कर लिया. 53 00:02:14,655 --> 00:02:17,499 अब आप कह सकते हो की यह एक छोटी आसान सी बात है, 54 00:02:17,499 --> 00:02:19,220 लेकिन यह कैसे काम करती है? 55 00:02:19,220 --> 00:02:20,540 और आपको यह हमेशा पूछना चाहिए. 56 00:02:20,550 --> 00:02:22,160 आपको सिस्टम बस याद करके और 57 00:02:22,160 --> 00:02:25,150 यह नहीं मानना चाहिए की यह काम करता है. 58 00:02:25,150 --> 00:02:27,920 यह समझने के लिए मैं ये संख्या फिर से लिख रहा हूँ. 59 00:02:27,930 --> 00:02:32,870 मैं 16 लिख सकता हूँ 10-- यहाँ लिखता हूँ. 60 00:02:32,870 --> 00:02:34,980 10 जमा 6. 61 00:02:34,990 --> 00:02:36,930 यह 16 है. 62 00:02:36,930 --> 00:02:37,865 मैं 9 दोबारा लिख सकता हूँ, मैं बस इसे 63 00:02:37,865 --> 00:02:40,760 9 लिख रहा हूँ यहाँ. 64 00:02:40,770 --> 00:02:44,190 अब मैं गुना करता हूँ. 65 00:02:44,190 --> 00:02:46,960 गुना का निशान लगाओ. 66 00:02:46,960 --> 00:02:50,830 पहले मैं करूँगा 9 गुना 6. 67 00:02:50,840 --> 00:02:52,810 आप कहोगे की मैने ऐसे भाग क्यों किया? 68 00:02:52,810 --> 00:02:56,490 क्योंकि मैं इकाई और दहाई के अंक अलग करना चाहता था. 69 00:02:56,500 --> 00:02:59,580 यह 1 यहाँ दूसरे कॉलम में, यह 1 नही है, 70 00:02:59,590 --> 00:03:00,990 यह 10 है. 71 00:03:00,990 --> 00:03:02,880 यह 10 जमा 6 है, इसलिए मैने 72 00:03:02,880 --> 00:03:04,390 इसे ऐसे लिखा. 73 00:03:04,400 --> 00:03:06,050 लेकिन कोई बात नही, आओ सवाल करे. 74 00:03:06,060 --> 00:03:08,310 तो हम इसे पहले की तरह करते है. 75 00:03:08,310 --> 00:03:10,707 हम कहते है 9 गुना 6-- 76 00:03:10,707 --> 00:03:11,838 यहाँ लिखता हूँ. 77 00:03:11,838 --> 00:03:15,400 9 गुना 6 है 54. 78 00:03:15,400 --> 00:03:16,528 लेकिन 54 लिखने की बजाय मैं लिख रहा हूँ 79 00:03:16,528 --> 00:03:21,740 50 जमा 4. 80 00:03:21,750 --> 00:03:25,060 9 गुना 6 बराबर है 50 जमा 4. 81 00:03:25,060 --> 00:03:27,270 यह मेरा इकाई का कॉलम है. 82 00:03:27,280 --> 00:03:29,340 मुझे एक हल्की लाइन लगाने दो. 83 00:03:29,340 --> 00:03:30,580 यह इकाई का कॉलम है. 84 00:03:30,590 --> 00:03:32,847 तो मैं यहाँ बस 4 लिख सकता हूँ, लेकिन मुझे 50 का 85 00:03:32,847 --> 00:03:35,410 भी कुछ करना है. 86 00:03:35,410 --> 00:03:36,773 मुझे इसे किसी जगह रखना है 87 00:03:36,773 --> 00:03:39,537 और मैने जो तरीका मैंने सीखा है. 88 00:03:39,537 --> 00:03:40,685 आप 50 यहाँ लिखो. ~ 89 00:03:40,685 --> 00:03:42,166 मैं 50 यहाँ लिख सकता था,जब तक हमे पता है 90 00:03:42,166 --> 00:03:46,730 की 50 इस कॉलम में जाएगा. 91 00:03:46,740 --> 00:03:48,330 तो आप 50 यहाँ लिख सकते हो. 92 00:03:48,340 --> 00:03:50,470 यह हमने पहले वीडियो में किया था. 93 00:03:50,470 --> 00:03:52,370 मैं बस 5 लिखा. 94 00:03:52,380 --> 00:03:55,854 पहले वीडियो में, मैने यहाँ बस 5 लिखा क्योंकि 95 00:03:55,854 --> 00:03:57,830 वह दहाई की जगह था. 96 00:03:57,840 --> 00:03:59,827 यहाँ 5 का मतलब है 50. 97 00:03:59,827 --> 00:04:01,710 यहाँ 1 का असली मतलब 10 है. 98 00:04:01,710 --> 00:04:03,479 लेकिन अब मैं इसे लिख रहा 99 00:04:03,479 --> 00:04:06,620 हूँ, तो आप देख सकते हो की इनका मतलब है 50 और 10. 100 00:04:06,620 --> 00:04:09,952 और फिर, 9 गुना 10 क्या होगा? 101 00:04:09,952 --> 00:04:14,853 9 गुना 10 102 00:04:14,853 --> 00:04:16,278 आपने इसे याद किया है. 103 00:04:16,278 --> 00:04:18,860 और कुछ भी गुना 10 होगा वा कुछ भी 0 के साथ. 104 00:04:18,870 --> 00:04:20,430 तो यह है 90. 105 00:04:20,430 --> 00:04:22,831 तो यह 9 गुना 10 है 90, 106 00:04:22,831 --> 00:04:25,043 फिर इसमें 50 जोड़ करना है. 107 00:04:25,043 --> 00:04:26,860 तो हमे 50 जोड़ना है. 108 00:04:26,870 --> 00:04:28,709 90 जमा 50 क्या है? 109 00:04:28,709 --> 00:04:33,850 यह 140 है. 110 00:04:33,850 --> 00:04:35,850 9 गुना 10 है 90. 111 00:04:35,850 --> 00:04:39,010 जमा 50 है 140. 112 00:04:39,010 --> 00:04:40,543 हम 140 को दोबरा 113 00:04:40,543 --> 00:04:45,620 100 जमा 40 लिख सकते है. एक समान रहने के लिए. 114 00:04:45,620 --> 00:04:50,553 तो हम इस 40 को यहाँ लिखेंगे, 115 00:04:50,553 --> 00:04:51,872 और फिर 100 को लेके चलते है, 116 00:04:51,872 --> 00:04:53,406 लेकिन 100 वैसे कहीं नही जाएगा. 117 00:04:53,406 --> 00:04:54,925 मेरा मतलब हम इसे यहाँ लिख सकते थे. 118 00:04:54,925 --> 00:04:57,342 हम इसे लिख सकते हैं 119 00:04:57,342 --> 00:04:58,882 हम 100 यहाँ लिख सकते थे. 120 00:04:58,882 --> 00:05:00,250 हम इसे यहाँ रख सकते थे. 121 00:05:00,250 --> 00:05:02,180 यहाँ बहुत जगह है जहाँ हम 100 रख सकते है, 122 00:05:02,190 --> 00:05:06,125 लेकिन महत्वपूर्ण बात यह की यह यहाँ इससे आगे कॉलम में 123 00:05:06,125 --> 00:05:07,230 आएगा जो अभी मैने बनाया नही. 124 00:05:07,240 --> 00:05:09,020 फिर आप यहाँ 100 लिखोगे. 125 00:05:09,020 --> 00:05:13,207 तो आपका जवाब है 100 जमा 40 126 00:05:13,207 --> 00:05:16,154 जमा 4, जो है 144. 127 00:05:16,154 --> 00:05:19,440 आशा करता हूँ की yah 128 00:05:19,450 --> 00:05:22,001 आओ कुछ और सवाल क्योंकि 129 00:05:22,001 --> 00:05:24,860 यह सब केवल अभ्यास ही है. 130 00:05:24,870 --> 00:05:35,155 आओ 55 गुना 8 देखते है. 131 00:05:35,155 --> 00:05:37,774 55 गुना 8 132 00:05:37,774 --> 00:05:39,255 उसी तरीके से . 133 00:05:39,255 --> 00:05:40,510 पहले 8 से शुरू करो. 134 00:05:40,510 --> 00:05:41,800 8 गुना 5. 135 00:05:41,800 --> 00:05:42,820 मुझे इसे लिखने दो. 136 00:05:42,820 --> 00:05:47,130 8 गुना 5 हमे पता है की 40. 137 00:05:47,140 --> 00:05:49,950 8 गुना 5, आप 0 यहाँ लिखो. 138 00:05:49,950 --> 00:05:52,840 यह है 0 जमा 40. 139 00:05:52,850 --> 00:05:54,820 और आप फिर कहेंगे 8 गुना 9. 140 00:05:54,820 --> 00:05:56,000 यह है 40. 141 00:05:56,010 --> 00:05:59,560 लेकिन फिर आप 4 जोड़ करो, तो मिलेगा 44. 142 00:05:59,560 --> 00:06:02,100 तो यह है 440. 143 00:06:02,110 --> 00:06:04,184 आप इसे वैसे ही कर सकते है जैसे मैने पिछला किया था. 144 00:06:04,184 --> 00:06:07,170 जहाँ मैने इसे तोड़ा 500 जमा 5 और फिर एक 8. 145 00:06:07,180 --> 00:06:08,183 आप जितने सवाल करोगे तो यह 146 00:06:08,183 --> 00:06:11,910 आपके लिए आसान हो जाएगा. 147 00:06:11,920 --> 00:06:14,714 मुझे इसमें एक और करने दो -- मुझे इसे साल्मन रंग से करने दो, 148 00:06:14,714 --> 00:06:18,830 यह हल्का लाल, साल्मन रंग. 149 00:06:18,830 --> 00:06:27,260 मानो मेरे पास है 78 गुना -- इसे 7 गुना करते है. 150 00:06:27,270 --> 00:06:28,950 8 गुना 7. 151 00:06:28,950 --> 00:06:31,240 8 गुना 7 है 56. 152 00:06:31,250 --> 00:06:33,050 इसे लिखने दो-- यह अलग सवाल है. 153 00:06:33,050 --> 00:06:36,550 तो 8 गुना 7 है 56. 154 00:06:36,550 --> 00:06:40,470 हमने 6 यहाँ लिखा, 5 यहाँ रखो. 155 00:06:40,470 --> 00:06:43,590 7 गुना 7 है 49. 156 00:06:43,600 --> 00:06:46,540 7 गुना 7 बराबर है 49. 157 00:06:46,550 --> 00:06:49,750 लेकिन हमे 5 जमा करना है यहाँ, तो इस 5 को जोड़ो, 158 00:06:49,750 --> 00:06:52,045 49 जमा 5 क्या होगा? 159 00:06:52,045 --> 00:06:53,480 यह है 54. 160 00:06:53,490 --> 00:06:55,580 तो 7 गुना 7 है 49 161 00:06:55,580 --> 00:06:57,960 जमा 5 है 54. 162 00:06:57,970 --> 00:07:01,790 546 163 00:07:01,800 --> 00:07:02,562 10 मिनट पहले 164 00:07:02,562 --> 00:07:06,175 आपने सोचा भी नही होगा की आप 78 165 00:07:06,175 --> 00:07:08,190 का पहाड़ा निकलेंगे, लेकिन आपने देखा की यह बहुत सीधा है. 166 00:07:08,190 --> 00:07:09,680 कुछ और सवाल करते है. 167 00:07:09,680 --> 00:07:13,810 हम तब तक करेंगे जब तक हम उब ना जाए. 168 00:07:13,820 --> 00:07:16,804 गुना की थकान से उबना. 169 00:07:16,804 --> 00:07:25,865 आओ करे 89 गुना-- आओ इसे 3 गुना करे. 170 00:07:25,865 --> 00:07:27,600 3 गुना 9 क्या है? 171 00:07:27,600 --> 00:07:31,390 3 गुना 9 है 27. 172 00:07:31,390 --> 00:07:33,070 7 को इकाई की जगह रखो. 173 00:07:33,080 --> 00:07:35,287 2 यहाँ दहाई के उपर रखो 174 00:07:35,287 --> 00:07:36,847 क्योंकि यह 20 जमा 7 है. 175 00:07:36,847 --> 00:07:38,360 दो दस है 20. 176 00:07:38,370 --> 00:07:40,330 जमा 7 है 27. 177 00:07:40,330 --> 00:07:42,950 और फिर 3 गुना 8 है 24. 178 00:07:42,950 --> 00:07:46,240 3 गुना 8 बराबर है 24. 179 00:07:46,250 --> 00:07:47,535 लेकिन मेरे पास यह 2 रखा है, तो मुझे 180 00:07:47,535 --> 00:07:49,120 2 जोड़ करना पड़ेगा. 181 00:07:49,120 --> 00:07:50,150 मुझे मिला 26. 182 00:07:50,160 --> 00:07:51,940 3 गुना 8 है 24 183 00:07:51,940 --> 00:07:54,510 जमा 2 है 26. 184 00:07:54,520 --> 00:07:57,760 267. 185 00:07:57,760 --> 00:07:59,135 अब मैं एक और करूँगा, लेकिन मैं तोड़ा 186 00:07:59,135 --> 00:08:04,147 मुश्किल और बाधा देता हूँ 187 00:08:04,147 --> 00:08:06,689 जैसे आपको लगा की यह सब आसान है तो 188 00:08:06,689 --> 00:08:09,177 मैं इसे मुश्किल कर रहा हूँ. 189 00:08:09,177 --> 00:08:20,374 आओ 239 गुना 6 करे. 190 00:08:20,374 --> 00:08:23,178 मुझे लगता है की यह वीडियो दो अंक की संख्या की एक अंक की संख्या से गुना के बारे में है. 191 00:08:23,178 --> 00:08:24,712 हाँ, यह है, लेकिन मैं आपको दिखना चाहता हूँ की 192 00:08:24,712 --> 00:08:27,992 आप कितने भी अंक को एक अंक से गुना कर सकते है, और 193 00:08:27,992 --> 00:08:29,562 यह एक ही तरीका है. 194 00:08:29,562 --> 00:08:32,480 आप अंदाज़ा लगा सकते हो हम कैसे करेंगे. 195 00:08:32,480 --> 00:08:34,446 6 गुना 9 क्या है? 196 00:08:34,446 --> 00:08:35,870 यहाँ लिखता हूँ. 197 00:08:35,870 --> 00:08:37,870 6 गुना 9. 198 00:08:37,880 --> 00:08:39,430 हमने यह पहले देखा. 199 00:08:39,440 --> 00:08:41,670 यह 54 है. 200 00:08:41,670 --> 00:08:45,080 तो हमने 4 यहाँ नीचे रखा, हमने 5 दहाई से उपर रखा क्योंकि 201 00:08:45,090 --> 00:08:48,640 54 में 50 असल में 5 10 है. 202 00:08:48,640 --> 00:08:49,820 सही है 203 00:08:49,830 --> 00:08:52,184 अब हम करेंगे 6 गुना 3. 204 00:08:52,184 --> 00:08:54,397 तो 6 गुना 3 205 00:08:54,397 --> 00:08:56,742 यह बराबर है 18 206 00:08:56,742 --> 00:08:58,530 हमारे पास अभी भी यहाँ 5 है, तो 207 00:08:58,530 --> 00:09:02,178 हमे यह 5 यहाँ जोड़ना है 208 00:09:02,178 --> 00:09:03,682 और हमे मिलेगा -- 18 जमा 5 क्या है? 209 00:09:03,682 --> 00:09:10,160 6 गुना 3 है 18, जमा 5 है 23. 210 00:09:10,160 --> 00:09:10,902 केवल आपको समझाने के लिए 211 00:09:10,902 --> 00:09:13,788 हमने 6 गुना 3 जमा 5 नही किया, 212 00:09:13,788 --> 00:09:14,645 असल में, 213 00:09:14,645 --> 00:09:18,360 यदि आप देखें की हम अपनी जगह में कहाँ है इस सवाल में 214 00:09:18,360 --> 00:09:19,973 यह असल में 30 है. 215 00:09:19,973 --> 00:09:21,400 मैने इसे यहाँ 3 किया. 216 00:09:21,400 --> 00:09:24,490 लेकिन यह है 6 गुना 30 जमा 50. 217 00:09:24,500 --> 00:09:27,830 क्योंकि 39 है तीन दस या 30. 218 00:09:27,830 --> 00:09:32,200 तो यह संख्या, वैसे हमने कहा की 6 गुना 3 है 18. 219 00:09:32,200 --> 00:09:34,140 जमा 5 है 23. 220 00:09:34,140 --> 00:09:36,390 असल में यह 230 है. 221 00:09:36,400 --> 00:09:38,790 इसलिए हमने 2 दहाई पर लिखा. 222 00:09:38,800 --> 00:09:41,490 मुझे इसे अलग रंग करने दो जो 223 00:09:41,490 --> 00:09:43,800 मैने यहाँ क्या किया. 224 00:09:43,800 --> 00:09:46,380 यह 23 के बराबर है. 225 00:09:46,380 --> 00:09:49,228 हम 3 को दहाई पर लिख सकते है, और यह 226 00:09:49,228 --> 00:09:52,610 2 यहाँ लिख देंगे 227 00:09:52,610 --> 00:09:57,350 अब हम लगभग कर चुके है, एक गुना बची. 228 00:09:57,350 --> 00:10:01,140 यह है 6 गुना 2. 229 00:10:01,140 --> 00:10:02,290 यह आसान है. 230 00:10:02,300 --> 00:10:03,490 यह 12 है. 231 00:10:03,500 --> 00:10:06,710 लेकिन मेरे पास एक 2 यहाँ है, तो मुझे यह 232 00:10:06,710 --> 00:10:08,320 2 जोड़ना पड़ेगा. 233 00:10:08,320 --> 00:10:09,770 तो जमा 2 234 00:10:09,770 --> 00:10:12,251 और यह किसके बराबर है. 235 00:10:12,251 --> 00:10:15,025 यह बराबर है 236 00:10:15,025 --> 00:10:17,365 12 जमा 2 बराबर है 14 के . 237 00:10:17,370 --> 00:10:18,620 तो मैने 4 लिखा. 238 00:10:18,620 --> 00:10:20,120 तो 6 गुना 2 है 12 239 00:10:20,130 --> 00:10:21,830 जमा 2 है 14. 240 00:10:21,840 --> 00:10:23,500 मैने 4 यहाँ लिखा. 241 00:10:23,500 --> 00:10:25,497 यदि कोई और अंक होता तो मैं 1 यहाँ लिखता, 242 00:10:25,497 --> 00:10:26,740 लेकिन कोई और अंक नही है. 243 00:10:26,740 --> 00:10:29,090 तो मैने 1 यहाँ लिखा. 244 00:10:29,090 --> 00:10:35,210 तो 239 गुना 6 है 1,434. 245 00:10:35,210 --> 00:10:38,197 एक और करते है. 246 00:10:38,197 --> 00:10:40,980 मुझे कुछ जगह साफ करनी होगी. 247 00:10:40,980 --> 00:10:42,869 और हाँ जब हम आगे जा ही रहे है तो आओ 248 00:10:42,869 --> 00:10:46,615 चार अंक करते है. 249 00:10:46,615 --> 00:10:53,058 आओ करे 7,362 गुना-- 250 00:10:53,058 --> 00:10:53,814 एक मुश्किल करते है. 251 00:10:53,814 --> 00:10:56,210 गुना 9. 252 00:10:56,220 --> 00:10:58,320 9 गुना 2 क्या है? 253 00:10:58,320 --> 00:10:59,900 मैं यह साइड का गणित यहाँ नही करूँगा. 254 00:10:59,900 --> 00:11:01,260 आपको पॅटर्न समझ आ रहा है. 255 00:11:01,260 --> 00:11:03,380 9 गुना 2 क्या है? 256 00:11:03,390 --> 00:11:06,202 9 गुना 2 है 18. 257 00:11:06,202 --> 00:11:08,130 18 258 00:11:08,145 --> 00:11:10,125 फिर हम करते है 9 गुना 6. 259 00:11:10,130 --> 00:11:13,960 9 गुना 6 है 54. 260 00:11:13,970 --> 00:11:18,675 और 54 जमा 1 है 55. 261 00:11:18,675 --> 00:11:20,841 55 262 00:11:20,841 --> 00:11:23,254 9 गुना 3 क्या है? 263 00:11:23,270 --> 00:11:27,140 9 गुना 3 है 27-- यदि हमे यह याद है. 264 00:11:27,140 --> 00:11:34,370 और फिर 27 जमा 5 है 32. 265 00:11:34,370 --> 00:11:36,348 मुझे रंग बदलने दो. 266 00:11:36,348 --> 00:11:38,961 32 267 00:11:38,961 --> 00:11:40,707 फिर आपके पास है 9 गुना 7. 268 00:11:40,710 --> 00:11:44,158 यह है 63, लेकिन हमारे पास यह 3 है यहाँ. 269 00:11:44,158 --> 00:11:47,350 तो 9 गुना 7 है 63. 270 00:11:47,360 --> 00:11:50,460 जमा 3 है 66. 271 00:11:50,460 --> 00:11:52,032 आप 6 यहाँ लिखो, 272 00:11:52,032 --> 00:11:54,552 लेकिन आपके पास 66 में से 60 लिखने के लिए कोई जगह नही, 273 00:11:54,552 --> 00:11:56,872 तो आप उसे भी यहाँ नीचे लिख दो. 274 00:11:56,872 --> 00:12:00,494 तो 7,362 गुना 9 275 00:12:00,494 --> 00:12:05,024 है 66,258. 276 00:12:05,024 --> 00:12:07,200 उम्मीद है की यह आपके लिए मददगार होगा.