एक सुहाने दिन, हमारा प्यारा दोस्त फिलिप घुमने निकला है. फिलिप को ट्विटर से बहोत लगाव है. ओह, लेकिन वहाँ पर एक समस्या है! फिलिप अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करना ही भूल गया. जब लोग उसके ट्विटर अकाउंट को देखते है तो उन्हें सिर्फ एक अकेला अंडा नज़र आता है. लेकिन प्रोफाइल को एडिट करना बहोत आसान है. "Me" टैब से "Edit Profile" पर क्लिक करे. चलो उसके कंप्यूटर से एक फोटो ले कर शुरुआत करतें हैं और उस अंडे से छुटकारा पातें हैं. स्माइल! हम फोटो को स्केल और पोजीशन कर सकते हैं ताकि वो बराबर दिखे. बढ़िया! चलो, अब एक हैडर फोटो भी जोड़ देते हैं. हम एक फोटो अपलोड कर सकते हैं या फिर (और ये सबसे बढ़िया हिस्सा हैं) तुम एक फाइल को खिंच के हैडर फील्ड में छोड़ सकते हो. तुम ये अपने प्रोफाइल फोटो के लिए भी कर सकते हो. जब ये अच्छा लगे तो "Apply" पर क्लिक करे. यहाँ पर तुम अपना बायो फील्ड, अपनी लोकेशन, और वेबसाइट की जानकारी भी भर सकते हो. ताकि लोग आपके बारे में ज्यादा जान सके. "Save Changes" पर क्लिक करे और आपका काम पूरा हुआ. आप "Settings" में "Design" में जा कर बैकग्राउंड इमेज भी बदल सकते है. सिर्फ वो फाइल पसंद करे जो आप यूज़ करना चाहते हैं और सेव करे. आह्ह्ह बुलडॉग! अगर आप कहीं जा रेक हो तो आप ये बदलावों को ट्विटर के मोबाइल एप्लीकेशन्स से भी कर सकते हैं. सिर्फ "Settings" में जाइए और "Edit Profile" पसंद करे. अब आप जब चाहें तब अपना प्रोफाइल और हैडर फोटो बदल सकते हैं. ये सुविधाएं हामारे इंजिनियर और डिज़ाइनर आपको देते है. हमें आशा हैं की आपने ये एन्जॉय किया. और हम सब की तरफ से: "Happy Tweeting!"