[Script Info] Title: [Events] Format: Layer, Start, End, Style, Name, MarginL, MarginR, MarginV, Effect, Text Dialogue: 0,0:00:02.12,0:00:05.66,Default,,0000,0000,0000,,एक सुहाने दिन, हमारा प्यारा दोस्त फिलिप घुमने निकला है. Dialogue: 0,0:00:05.66,0:00:07.91,Default,,0000,0000,0000,,फिलिप को ट्विटर से बहोत लगाव है. Dialogue: 0,0:00:07.91,0:00:09.71,Default,,0000,0000,0000,,ओह, लेकिन वहाँ पर एक समस्या है! Dialogue: 0,0:00:09.71,0:00:11.43,Default,,0000,0000,0000,,फिलिप अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करना ही भूल गया. Dialogue: 0,0:00:11.43,0:00:13.66,Default,,0000,0000,0000,,जब लोग उसके ट्विटर अकाउंट को देखते है Dialogue: 0,0:00:13.66,0:00:15.85,Default,,0000,0000,0000,,तो उन्हें सिर्फ एक अकेला अंडा नज़र आता है. Dialogue: 0,0:00:15.85,0:00:17.94,Default,,0000,0000,0000,,लेकिन प्रोफाइल को एडिट करना बहोत आसान है. Dialogue: 0,0:00:17.94,0:00:20.20,Default,,0000,0000,0000,,"Me" टैब से "Edit Profile" पर क्लिक करे. Dialogue: 0,0:00:20.20,0:00:23.91,Default,,0000,0000,0000,,चलो उसके कंप्यूटर से एक फोटो ले कर शुरुआत करतें हैं और उस अंडे से छुटकारा पातें हैं. Dialogue: 0,0:00:23.91,0:00:26.53,Default,,0000,0000,0000,,स्माइल! Dialogue: 0,0:00:26.53,0:00:30.12,Default,,0000,0000,0000,,हम फोटो को स्केल और पोजीशन कर सकते हैं ताकि वो बराबर दिखे. Dialogue: 0,0:00:30.15,0:00:31.53,Default,,0000,0000,0000,,बढ़िया! Dialogue: 0,0:00:31.54,0:00:33.65,Default,,0000,0000,0000,,चलो, अब एक हैडर फोटो भी जोड़ देते हैं. Dialogue: 0,0:00:33.65,0:00:35.62,Default,,0000,0000,0000,,हम एक फोटो अपलोड कर सकते हैं या फिर (और ये सबसे बढ़िया हिस्सा हैं) Dialogue: 0,0:00:35.62,0:00:38.69,Default,,0000,0000,0000,,तुम एक फाइल को खिंच के हैडर फील्ड में छोड़ सकते हो. Dialogue: 0,0:00:38.69,0:00:40.87,Default,,0000,0000,0000,,तुम ये अपने प्रोफाइल फोटो के लिए भी कर सकते हो. Dialogue: 0,0:00:40.87,0:00:43.16,Default,,0000,0000,0000,,जब ये अच्छा लगे तो "Apply" पर क्लिक करे. Dialogue: 0,0:00:43.16,0:00:47.66,Default,,0000,0000,0000,,यहाँ पर तुम अपना बायो फील्ड, अपनी लोकेशन, और वेबसाइट की जानकारी भी भर सकते हो. Dialogue: 0,0:00:47.66,0:00:49.20,Default,,0000,0000,0000,,ताकि लोग आपके बारे में ज्यादा जान सके. Dialogue: 0,0:00:49.20,0:00:51.78,Default,,0000,0000,0000,,"Save Changes" पर क्लिक करे और आपका काम पूरा हुआ. Dialogue: 0,0:00:51.78,0:00:56.53,Default,,0000,0000,0000,,आप "Settings" में "Design" में जा कर बैकग्राउंड इमेज भी बदल सकते है. Dialogue: 0,0:00:56.53,0:01:00.10,Default,,0000,0000,0000,,सिर्फ वो फाइल पसंद करे जो आप यूज़ करना चाहते हैं और सेव करे. Dialogue: 0,0:01:00.10,0:01:01.93,Default,,0000,0000,0000,,आह्ह्ह बुलडॉग! Dialogue: 0,0:01:01.93,0:01:05.36,Default,,0000,0000,0000,,अगर आप कहीं जा रेक हो तो आप ये बदलावों को ट्विटर के मोबाइल एप्लीकेशन्स से भी कर सकते हैं. Dialogue: 0,0:01:05.36,0:01:08.36,Default,,0000,0000,0000,,सिर्फ "Settings" में जाइए और "Edit Profile" पसंद करे. Dialogue: 0,0:01:08.36,0:01:12.53,Default,,0000,0000,0000,,अब आप जब चाहें तब अपना प्रोफाइल और हैडर फोटो बदल सकते हैं. Dialogue: 0,0:01:12.53,0:01:14.66,Default,,0000,0000,0000,,ये सुविधाएं हामारे इंजिनियर और डिज़ाइनर आपको देते है. Dialogue: 0,0:01:14.66,0:01:17.91,Default,,0000,0000,0000,,हमें आशा हैं की आपने ये एन्जॉय किया. Dialogue: 0,0:01:17.91,0:01:20.67,Default,,0000,0000,0000,,और हम सब की तरफ से: "Happy Tweeting!"