एक शतक से टेलिफोन क्म्पानिया सरकार को टेलिफोन संभाषण चुरा के देती रही बहुत काल से यह मानवी प्रयत्न होता थाi यह निगरानी तारो को हाथो से जोडकर होती थी i संभाषण टेपपर अंकित किया जाता थाi . आज बहुत सारे उद्य्मो मे, कॉम्पुटर के बाद बहुत बदलाव आये हैi टेलीफोन कंपनीयो ने गोपनीय तरीके से टैपिंग (tapping) के नये उपाय खोजे हैi जो मौजूद है उनके अंतर्गत जालक्रम मे . एक सेकंड उनकी गहराई मे जाना चाहता हूi हमारे टेलीफोन तथा नेटवर्क जिससे हम संभाषण करते हैi उन्हे निगरानी में रखा जाता है पहले ही और हमेशा मतलब जब आप अपने लड्के से बात करते है या मित्र से या डॉक्टर से तब दूसरा यह सुन सकता हैi यह दूसरा --हो सकती है आपकी सरकार या विदेशी गुप्त वार्ता . या अन्य देश की सरकार या डाटा चोर .गुनाहगार या अन्य कोई पक्ष जो आपकी गोपनीयता जानना चाहता है i वे सब टेलिफोन कम्पनी से यह ले सकते है जबकि टेलिफोन कंपनी इसे प्रथम स्थान देती है i सिलिकन वैली मे यह नही होता कई सालो से सिलीकोन वैली ने इसका बहुत सख्त एनकोडिंग (encoding) किया हैi संपर्क उपकरण मे जिससे यह चोरी न हो आपके पास आयफोन है उससे आप कोई मेसेज भेजते है ऐसे व्यक्ति को जिसके पास भी आयफोन है वे मैसेज चोरी करना आसान नही वास्तव में एप्पल के अनुसार, वे भी ये मेसेज नही देख पाते आपने फेसटाइम उपयोग किया है ध्वनी या या व्हिडियो call किया आपके प्रीयजनो को वो भी आसानी से नही चुराये जायेंगेi यह कोई apple की ही बात नही WhatsApp जोकि आज फेसबुक चलाती है जिसे करोडो लोग इस्तेमाल करते हैi उसं मे भी शक्तिशाली encryption तंत्रज्ञान होता है i इसका मतलब विश्वभर लोगों की आपसी बातचीत उनकी सरकार नही सून सकती i नही कोई मेसेज सौ साल से सरकार का नियंत्रण था सर्वत्र आप सोच सकते है इससे सरकार खफा हुई होगी i यह सच है i सरकारी अफसर बहुत नाराज़ है i और इसलिए नहीं कि encryption के साधन अभी मिलने लगे है उन्हें जो सबसे ज्यादा परेशान करता हैं वो यह हैं कि कम्पनियो ने इनस्क्रिप्शन व्यवस्था अपने उत्पादन मे ही अंकित की है उसे अपने आप शुरु से ही कार्यरत किया है i शुरू से ही कार्यरत होना महत्वपूर्ण है i इन स्क्रिप्शन से वास्तव मे लोकशाही का ही समर्थन हुआ है i ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेव्हिड कमरोंन के अनुसार, ई मेल ,टेक्स्ट मेसेजेस ,ध्वनी काल सरकार को मिलने चाहिए i जोकि इनस्क्रिप्शन की वजह से कठिन होता है मैं उनके विचारो के प्रति सहानुभूति रखता हु आज हम बहुत ही डरावने समय मे रहते है बुरे लोग सभी जगह है आंतकवाद पैर फैला रहा है रास्ट्रीय सुरक्षा खतरे मे है सबको लगता है FBI, NSA यह देख सके . यह महंगा है इसलिए कि कोई आतंकवादी का कम्पुटर नहीं होता या ड्रग चोरो का अलग मोबाईल हैi सबके साधन हमारे जैसे होते हैi मतलब अगर ड्रग तस्करो के कॉल या आतंक्वादियो के कॉल सुने जायेंगे तो हमारे भी सुने जायेंगेi सवाल यह है कि विश्व के करोडो लोग क्या इसे इस्तेमाल कर सकते है i ज्योकी सहज tap हो सकते है i यह मैने जिस प्रकार की निगराणी होने की बात की है यह काल्पनिक नही है i २००९ साल से गुगल तथा मायक्रोसोफट जिस तरह से निगराणी करते i यह प्रणाली केवळ कानूनी मामले मे ही यह देती है i पुलिस द्वारा विनती करने पर i चाइना सरकार ने इस प्रणाली से को भेदा हैं i यह जानने के लिये कि उनकी कौन सी संस्था की अमेरिकन सरकार निगराणी करती है i इसी तरह २००४ मे जो प्रणाली बनी थीi वोडाफोन सबसे बडी ग्रीक टेलिफोन कंपनी द्वारा जिसे एक अज्ञात संस्था द्वारा भेदा गया इसमे ऐसी व्यवस्था की गई जिससे ग्रीक प्रधानमंत्री और उनके मंत्री भी निगराणी में आते थे i अन्य देशो के ,और हैकर्स (hackers) कभी भी नही पकडे गये i इससे निगराणी प्रणाली के बारे में समस्या बनी i एक गुप्त मार्ग बना था i जब ऐसा मार्ग बनता है संचार व्यवस्था में या तंत्र विज्ञान मे आप उससे छुटकारा नही पा सकतेi कोई भी आपका संभाषण चुरायेगा . आपका कोई भी नियंत्रण नही होगा . आपके खिलाफ या आपके लिये इसका इस्तेमाल हो सकता है अच्छे या बुरे लोग इसका इस्तेमाल करेंगेi इसीलिये मुझे लगता है ऐसे साधन बनाये जाये जिससे सुरक्षा मिले . मेरा कहना है कि, encryption याने संकेतीकरण से संभाषण या मेसेज चुराना असभव होगाii जिससे पुलिस हैरान होगी i बुरे लोगो को न पकड पायेगी i इस पर्याय का मतलब है कि ऐसी दुनिया से रहने से ये अच्छा है जहा आप पर निगरानी होती है गुंडो से या अन्य देशो के गुप्तचरो से ऐसी दुनिया मे रहना मैं पसंद नही करूँगा i शायद आपके पास अभी साधन हैं i जिससे आप सरकार की निगरानी से बच सकते है यह है आपके जेब में रखे फोन आपको शायद पता नही होगा कितने सुरक्षित आप पायेंगे आपको i या दूसरी व्यवस्था कितनी कमजोर है जिसका आपने इस्तेमाल किया मेरा संदेश है हमे ऐसे साधन इस्तेमाल करने चाहिए i अपने टेलिफोन काल्ल्स सुरक्षित रखने के लिये i हमारे मेसेज सुरक्षित रहने चाहिये आप इस साधनों का इस्तेमाल करे i आपके प्रियजनो को मै कहना चाहता हू; संकेतीकरण किये गये साधन इस्तेमाल करे सस्ते और आसान हैं इसलिए नही इसलिए उपयोग करे क्यूंकि वो सुरक्षित हैं धन्यवाद ! (तालीया )