1 00:00:01,040 --> 00:00:19,251 आपका स्वागत है लेवेल 2 अडिशन की इस प्रस्तुति में 2 00:00:19,251 --> 00:00:28,102 मैं सोचता हूँ की हमे कुछ सवालों को हल करना शुरू 3 00:00:28,102 --> 00:00:34,965 करते हैं,आशा करता हूँ जैसे जैसे हम इन सवालों को 4 00:00:34,965 --> 00:00:35,465 हल करेंगे आपको समझ आ जाएगा की इस तरीके के सवालों 5 00:00:35,465 --> 00:00:35,965 को हल करने का तरीका क्या है .में यह सुनिश्चित कर लेता हूँ यह पेन 6 00:00:35,965 --> 00:00:36,465 टूल सही है .हम कहते हैं 11 जमा 4. 7 00:00:36,465 --> 00:00:36,965 तो पहले आप कहते की साल,11 जमा 4 मुझे दो डिजिट वाले 8 00:00:36,965 --> 00:00:37,465 नंबर्स को जोड़ना नही आता. 9 00:00:37,465 --> 00:00:37,965 इसको सोचने के दो तीन तरीके हैं. 10 00:00:37,965 --> 00:00:39,720 पहले मैं आपको दिखता हूँ की इस सवाल को हल करने के 11 00:00:39,720 --> 00:00:41,348 लिए आपको एक डिजिट नंबर्स को जोड़ना और हासिल को इस्तेमाल 12 00:00:41,348 --> 00:00:43,248 करना आना चाहिए 13 00:00:43,248 --> 00:00:45,610 फिर हम इसे चित्रों के सहारे यह दिखाने की कोशिश 14 00:00:45,610 --> 00:00:46,900 की आप इस तरह के सवालों को 15 00:00:46,900 --> 00:00:48,640 अपने दिमाग़ में कैसे हाल करेंगे. 16 00:00:48,640 --> 00:00:51,168 तो इस तरह के सवालों में आप सबसे पहले क्या करेंगे 17 00:00:51,168 --> 00:00:55,902 की आप 11 की सबसे दाँयी और वाली डिजिट को देखेंगे. 18 00:00:55,902 --> 00:00:57,510 हम इसे इंकाई कहते है,सही? 19 00:00:57,510 --> 00:00:59,795 क्योंकि 1 1 है, और हम इस दहाई कहते हैं. 20 00:00:59,795 --> 00:01:02,349 मैं जनता हूँ में आपको कन्फ्यूज़ करने जा रहा हूँ 21 00:01:02,349 --> 00:01:04,155 पर यह केवल ऐसा लगता है 22 00:01:04,155 --> 00:01:06,844 पर बाद मे सब आसान लगने लगता है. 23 00:01:06,844 --> 00:01:08,780 तो आप इस इकाई को देखिए,आप कहेंगे की यहाँ एक 1 है. 24 00:01:08,780 --> 00:01:11,558 आप इस 1 को लीजिए और ठीक इसके नीचे वाले नंबर से जोड़ 25 00:01:11,558 --> 00:01:13,850 दीजिए.तो 1 जमा 4 है 5 26 00:01:13,850 --> 00:01:16,270 आप जानते थे,सही ? 27 00:01:16,270 --> 00:01:20,289 आप जानते है 1 जमा 4 बराबर है 5. 28 00:01:20,289 --> 00:01:21,680 मैने बस यहाँ यह किया है . 29 00:01:21,680 --> 00:01:25,730 मैंने केवल इतना कहा की यह 1 जमा यह 4 बराबर है 5 के. 30 00:01:25,730 --> 00:01:27,300 अब मैं इस 1 पर जाता हूँ. 31 00:01:27,300 --> 00:01:29,120 यह 1 जमा--यहाँ पर कुछ नही एक जमा के चिन्ह के अलावा 32 00:01:29,120 --> 00:01:30,532 और यह कोई नंबर नही है . 33 00:01:30,532 --> 00:01:33,030 तो यह 1 जमा कुछ नही है 1. 34 00:01:33,030 --> 00:01:35,560 तो हम एक 1 यहाँ लगा देते है 35 00:01:35,560 --> 00:01:39,862 और हम मिला 11 जमा 4 बराबर है 15 के. 36 00:01:39,862 --> 00:01:44,590 केवल यह दिखाने के लिए की यह कैसे काम करता हैं, 37 00:01:44,590 --> 00:01:46,305 हम इसे दो तीन तरीक़ो से बनाते हैं. 38 00:01:46,305 --> 00:01:48,620 केवल तुम्हे 11 जमा 4 समझने के लिए. 39 00:01:48,620 --> 00:01:54,983 तो यदि मेरे पास 11 गेंद है—एक,दो,तीन,चार,पाँच,छे, 40 00:01:54,983 --> 00:01:58,910 सात,आठ,नौ,दस,ग्यारह 41 00:01:58,910 --> 00:02:04,035 यह ग्यारह है,सही?एक,दो,तीन ,चार,पाँच,छे,सात,आठ,नौ,दस,ग्यारह, 42 00:02:04,035 --> 00:02:05,701 मुझे इसे गाने की तरह गाना चाहिए- 43 00:02:05,701 --> 00:02:08,782 .एक,दो,तीन ,चार,पाँच,छे,सात,आठ,नौ,दस- 44 00:02:08,782 --> 00:02:12,505 ओह असल मुझे लगता है की मैने इसे खराब कर दिया है,,यह ग्यारह है 45 00:02:12,505 --> 00:02:15,045 ,फिर भी यह बहुत जल्दी है.मैं थोड़ा गंदा व्यवहार कर रहा हूँ 46 00:02:15,045 --> 00:02:17,677 तो यह 11 और अब हम 4 जोड़ेंगे. 47 00:02:17,677 --> 00:02:22,740 तो एक,दो,तीन,चार. 48 00:02:22,740 --> 00:02:24,199 तो अब हमारे पास कितने गोले 49 00:02:24,199 --> 00:02:27,906 या गेंद है 50 00:02:27,906 --> 00:02:33,831 तो यह एक,दो ,तीन,चार,पाँच,छे,सात,आठ 51 00:02:33,831 --> 00:02:39,585 नौ,दस,ग्यारह,बारह,तेरह,चौदह,पंद्रह. 52 00:02:39,585 --> 00:02:41,961 मैं आपको यह नही कहूँगा की आप हर बार 53 00:02:41,961 --> 00:02:43,846 सवाल को इस तरह हल करें क्योंकि यह बहुत समय लेगा. 54 00:02:43,846 --> 00:02:45,793 पर यदि आप कभी भ्रमहित हो जाए,तो यह ज़्यादा समय लगाना 55 00:02:45,793 --> 00:02:48,273 अच्छा है उसे ग़लत करने से. 56 00:02:48,273 --> 00:02:50,650 अब हम इसे दूसरे तरीके से सोचते हैं क्योंकि 57 00:02:50,650 --> 00:02:52,977 मैं सोचता हूँ की अलग अलग द्रश्य अलग 58 00:02:52,977 --> 00:02:54,480 अलग व्यक्ति को समझ आते हैं. 59 00:02:54,480 --> 00:02:56,210 हम एक नंबर लाइन बनाते हैं. 60 00:02:56,210 --> 00:02:58,010 मुझे नही पता की अपने पहले नंबर लाइन देखी है या नही. 61 00:02:58,010 --> 00:03:00,930 पर आप इसे अब देखेंगे. 62 00:03:00,930 --> 00:03:03,690 और एक नंबर लाइन,मुझे बस इतना करना है,मुझे सारे नंबर 63 00:03:03,690 --> 00:03:04,795 क्रम वार लिखने हैं. 64 00:03:04,795 --> 00:03:13,895 तो 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6—मैं इसे थोड़ा छोटा करता हूँ क्योंकि मुझे 65 00:03:13,895 --> 00:03:24,204 पता है मैं 15 तक नही पहुँचुँगा—7, 8, 9, 10, 66 00:03:24,204 --> 00:03:36,280 11,12,13,14,15,16, और आगे ऐसे ही 67 00:03:36,280 --> 00:03:38,641 और यह एरो का मतलब है की नंबर किसी भी दिशा में 68 00:03:38,641 --> 00:03:41,180 बढ़ाए जा सकते हैं. 69 00:03:41,180 --> 00:03:42,523 मुझे पता है यह थोड़ा जल्दी है आपको यह सीखने के लिए 70 00:03:42,523 --> 00:03:43,690 पर असल में नंबर दाहिनी और 0 से भी नीचे 71 00:03:43,690 --> 00:03:45,029 जा सकते हैं. 72 00:03:45,029 --> 00:03:46,641 मैं इसको सोचने का काम आप पर छोड़ता हूँ. 73 00:03:46,641 --> 00:03:48,990 पर छोड़ो,तो हम अपने सवाल पर वापस चलते हैं. 74 00:03:48,990 --> 00:03:51,626 तो हमारे पास 11 है,मैं इस 11 पर गोला बना देता हूँ-- 75 00:03:51,626 --> 00:03:52,857 मैं देखता हूँ 11 कहाँ है नंबर लाइन पर. 76 00:03:52,857 --> 00:03:55,056 11 यहाँ है,सही? 77 00:03:55,056 --> 00:03:56,605 यह है 11. 78 00:03:56,605 --> 00:03:58,289 और हम 4 जोड़ रहे है. 79 00:03:58,289 --> 00:04:03,020 तो जब आप जोड़ते हैं,तो उसका मतलब है की आप 11 को 4 से बढ़ा रहे 80 00:04:03,020 --> 00:04:05,443 हैं.तो जब आप बढ़ते हैं,तो हम नंबर लाइन पर उपर जाते हैं. 81 00:04:05,443 --> 00:04:06,841 सही या कह सकते हैं की हम नंबर लाइन के सीधी और जाते हैं. 82 00:04:06,841 --> 00:04:08,241 क्योंकि नंबर्स यहाँ बढ़ रहे हैं. 83 00:04:08,241 --> 00:04:15,300 तो हम जाते है 1, 2, 3, 4 – बम. 84 00:04:15,300 --> 00:04:16,910 हम आ गये हैं 15 पर. 85 00:04:16,910 --> 00:04:20,684 एक बार फिर यह बहुत समय लेता है,पर यदि आप कभी भ्रमित हो 86 00:04:20,684 --> 00:04:23,450 जाओ या आप भूल जाओ के 1 जमा 4 कितना है 87 00:04:23,450 --> 00:04:24,682 ,हलकि मुझे नही लगता के आपको ऐसा करना चाहिए , 88 00:04:24,682 --> 00:04:27,414 तो आप इस तरीके से कर सकते हैं. 89 00:04:27,414 --> 00:04:32,762 अब हम थोड़ा और मुश्किल सवाल करते हैं. 90 00:04:32,762 --> 00:04:42,869 हम करते हैं 28 जमा 7. 91 00:04:42,869 --> 00:04:47,352 8 जमा 7 —- मैं आपको बताता हूँ की आज तक भी कभी कभी 92 00:04:47,352 --> 00:04:49,622 8 जमा 7 में भ्रमित हो जाता हूँ 93 00:04:49,622 --> 00:04:52,500 यदि आपको उत्तर पहले ही पता है तो फिर आपको यह भी पता है की 94 00:04:52,500 --> 00:04:54,342 इसे हल कैसे करना है, आप केवल इसका उत्तर 95 00:04:54,342 --> 00:04:55,935 यहाँ लिख सकते हैं. 96 00:04:55,935 --> 00:04:58,170 पर हम इसे नंबर लाइन पर बनाते हैं क्योंकि मैं सोचता हूँ 97 00:04:58,170 --> 00:05:00,989 के मूल जोड़ का थोड़ा ज़्यादा अभ्यास इस 98 00:05:00,989 --> 00:05:02,458 समय बुरा नही है . 99 00:05:02,458 --> 00:05:04,520 तो हम फिर से नंबर लाइन से कर सकते हैं. 100 00:05:04,520 --> 00:05:08,444 8 जमा 7. 101 00:05:08,444 --> 00:05:11,570 मैं 0 से शुरू नही करूँगा. मैं जैसे 5 से शुरू करूँगा, क्योंकि 102 00:05:11,570 --> 00:05:13,440 आप इधर जाएँगे तो आपको 0 मिल जाएगा. 103 00:05:13,440 --> 00:05:28,862 तो हम देखते हैं 5, 6, 7, 8, 9, 10,11,12,13,14,15. 104 00:05:28,862 --> 00:05:33,146 ,16,17,18 और आगे एसे ही 105 00:05:33,146 --> 00:05:35,290 यह हमेशा आगे जाता रहेगा 100 1000 106 00:05:35,290 --> 00:05:37,480 लाख,10 लाख,करोड़ 107 00:05:37,480 --> 00:05:38,600 तो हम क्या कर रहे हैं. 108 00:05:38,600 --> 00:05:40,450 हम 8 से शुरू करते हैं क्योंकि यह 8 जमा 7 है. 109 00:05:40,450 --> 00:05:44,405 हम हिसाब लगाना चाहते हैं की 8 जमा 8 कितना होता है . 110 00:05:44,405 --> 00:05:46,518 तो हम 8 से शुरू करते हैं. 111 00:05:46,518 --> 00:05:47,575 हम इसमे 7 जोड़ने जा रहे हैं. 112 00:05:47,575 --> 00:05:49,340 में रंग बदल लेता हूँ. 113 00:05:49,340 --> 00:05:57,907 तो अब हम चलते हैं 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7. 114 00:05:57,907 --> 00:05:59,426 ओह, वो 15 फिर से दिख गया. 115 00:05:59,426 --> 00:06:01,944 तो 8 जमा 7 है 15. 116 00:06:01,944 --> 00:06:04,269 समय के साथ जैसे जैसे आप अभ्यास करेंगे,मैं सोचता हूँ की आपको 117 00:06:04,269 --> 00:06:08,240 यह 8 जमा 7 है 15 या 6 जमा 7 है 13 118 00:06:08,240 --> 00:06:10,710 यह सब आपको याद हो जाएँगे. 119 00:06:10,710 --> 00:06:13,205 पर बीच मैं यह नंबर लाइन करना कोई दुख नही देता क्योंकि 120 00:06:13,205 --> 00:06:16,108 आप असल में जो हो रहा है उसकी कल्पना कर रहे हैं. 121 00:06:16,108 --> 00:06:18,060 और आप इसे गोले से भी हल कर सकते हैं. 122 00:06:18,060 --> 00:06:19,590 तो आपको पता है की 8 जमा 7 है 15. 123 00:06:19,590 --> 00:06:22,280 तो यह एक नयी चीज़ है जो आप सीखने जा रहे हैं. 124 00:06:22,280 --> 00:06:24,260 आप यहाँ पूरा 15 नही लिखेंगे. 125 00:06:24,266 --> 00:06:29,010 आप यहाँ 5 लिखेंगे—आप यह वाला 5 यहाँ लिख देंगे. 126 00:06:29,010 --> 00:06:33,300 और यह 1,आप 1 को हासिल ले लो. 127 00:06:33,300 --> 00:06:35,170 इसको वहाँ उपर लिख दो. 128 00:06:35,170 --> 00:06:39,485 मैं सोचता हूँ आने वाली प्रस्तुति में मैं आपको बताऊंगा की 129 00:06:39,485 --> 00:06:41,840 इसने कैसे काम किया आपको थोड़ा समझ भी आ गया होगा 130 00:06:41,840 --> 00:06:45,862 क्योंकि यह 1 दहाई की जगह है और यह दहाई 131 00:06:45,862 --> 00:06:47,320 की जगह है 132 00:06:47,320 --> 00:06:48,810 मैं आपको भ्रमित नही करना चाहता. 133 00:06:48,810 --> 00:06:50,870 तो अब आपके पास यह 1 है और अब आप इसे 2 से जोड़ दे 134 00:06:50,870 --> 00:06:54,670 और फिर आपको मिला 35. 135 00:06:54,670 --> 00:06:59,060 क्योंकि 1 जमा 2 बराबर है 3 के ,सही? 136 00:06:59,060 --> 00:07:00,050 तो आपने कर दिया. 137 00:07:00,050 --> 00:07:02,090 35 138 00:07:02,090 --> 00:07:03,329 आप शायद सोच रहे होंगे की क्या यह समझ आता है की 139 00:07:03,329 --> 00:07:06,720 28 जमा 7 है 35? 140 00:07:06,720 --> 00:07:09,000 और इसको सोचने के दो तीन तरीके 141 00:07:09,000 --> 00:07:12,800 तो 8 जमा 7 ,हमे पता है 15. 142 00:07:12,812 --> 00:07:14,132 मुझे नही पता के आपको कितना आराम मिलता है. 143 00:07:14,132 --> 00:07:15,723 बड़ी संख्यों के साथ 144 00:07:15,723 --> 00:07:18,500 पर 18 जमा 7 – तो अब इस पॅटर्न को देखिए. 145 00:07:18,500 --> 00:07:22,640 8 जमा 7 है 15 . 146 00:07:22,640 --> 00:07:25,360 18 जमा 7 – आप शायद पूछ रहे होंगे की साल तुम यह 18 कहाँ 147 00:07:25,360 --> 00:07:27,720 से ले आए हो पर इसके लिए मेरे शब्द मान लो. 148 00:07:27,720 --> 00:07:30,380 18 जमा 7 है 25. 149 00:07:30,380 --> 00:07:36,853 18 जमा 7 है 25.जो हमने अभी किया 150 00:07:36,853 --> 00:07:38,710 यह एक चेक मार्क है. 151 00:07:38,710 --> 00:07:41,890 यदि आप एसे ही चलते रहें,आप कहें 38 जमा 7 152 00:07:41,890 --> 00:07:43,380 वो है 45. 153 00:07:43,380 --> 00:07:45,860 तो आपको शायद यहाँ एक छोटा सा पॅटर्न नज़र आए और फिर आप 154 00:07:45,860 --> 00:07:47,910 बैठकर थोड़ी देर इसके बारे में सोच सकते हैं आप चाहें तो. 155 00:07:47,910 --> 00:07:49,617 शायद आप इस वीडियो को पॉज़ कर दे. 156 00:07:49,617 --> 00:07:52,350 इसको सोचने का दूसरा तरीका है,यदि आपको अभी भी मुझपर विश्वास 157 00:07:52,350 --> 00:07:57,732 नही है,की आप कहें ,यदि मेरे पास 28 ,और यदि मैं 1 जोड़ देता 158 00:07:57,732 --> 00:08:01,970 तो मुझे 29 मिलता है ,यदि 2 जोड़ता हूँ तो 30 ,3 जोड़ता हूँ तो 31. 159 00:08:01,970 --> 00:08:05,410 यदि 4 जोड़ता हूँ तो 32. 160 00:08:05,410 --> 00:08:08,425 5 जोड़ता हूँ तो 33. 161 00:08:08,425 --> 00:08:11,550 6 जोड़ता हूँ 34. 162 00:08:11,550 --> 00:08:14,110 और यदि मैं 7 जोड़ता हूँ तो मुझे दोबारा से 35 ही मिलता है. 163 00:08:14,110 --> 00:08:16,150 सही,मैने बस इतना किया की मैं कहता रहा ,यदि मेरे पास एक और 164 00:08:16,150 --> 00:08:19,800 होता तो,मुझे थोड़ा बड़ा मिलता—नंबर थोडा बड़ा मिलता. 165 00:08:19,800 --> 00:08:20,999 हम थोड़े और सवाल हल करते हैं और मैं सोचता हूँ 166 00:08:20,999 --> 00:08:21,940 की हम दो और करेंगे. 167 00:08:21,940 --> 00:08:23,726 हम इसे थोड़ा जल्दी करते हैं क्योंकि आपको शायद समझ आ जाए हम 168 00:08:23,726 --> 00:08:26,110 हम अब यहाँ क्या कर रहे हैं. 169 00:08:26,110 --> 00:08:27,580 हम थोड़ा मुश्किल सवाल करते हैं. 170 00:08:27,580 --> 00:08:33,300 हम करते हैं 99 जमा 9. 171 00:08:33,300 --> 00:08:35,400 तो 9 जमा 9 कितना होता है. 172 00:08:35,400 --> 00:08:37,670 तो यदि आपको नही पता की कितना होता है,तो आप गोले या नंबर लाइन 173 00:08:37,670 --> 00:08:40,720 के द्वारा हिसाब लगा सकते हैं. 174 00:08:40,720 --> 00:08:41,990 यह इसको करने का सही तरीका है, हलकी आपको 175 00:08:41,990 --> 00:08:44,070 अंतः पता होना चाहिए. 176 00:08:44,070 --> 00:08:50,724 9 जमा 9,वो आता है 18. 177 00:08:50,724 --> 00:08:55,320 आप 8 को यहाँ लिख दो और 1 को हासिल ले लो. 178 00:08:55,320 --> 00:08:56,810 और अब आप केवल कहेंगे 9 जमा 1. 179 00:08:56,810 --> 00:08:58,150 आपको पता है 9 जमा 1 कितना है. 180 00:08:58,150 --> 00:09:01,480 1 जमा 9 हैं 10. 181 00:09:01,480 --> 00:09:04,640 तो इस 1 को हासिल लेने के लिए कोई जगह नही है, तो 182 00:09:04,640 --> 00:09:07,460 आप इस पूरे को यहीं लिख दें. 183 00:09:07,460 --> 00:09:12,280 तो 99 जमा 9 बराबर है 108 के. 184 00:09:12,280 --> 00:09:15,820 हम एक और सवाल करते हैं. 185 00:09:15,820 --> 00:09:22,450 हम कहते हैं 56 जमा 7. 186 00:09:22,450 --> 00:09:23,780 तो 6 जमा 7 कितना होता है . 187 00:09:23,780 --> 00:09:30,070 6 जमा 7 होता है 13, सही? 188 00:09:30,070 --> 00:09:32,650 यदि आप भ्रमित हो रहे हो,तो सब चीज़ दोबारा से बना लीजिए. 189 00:09:32,650 --> 00:09:33,980 और फिर आपको मिलेगा 1 जमा 5. 190 00:09:33,980 --> 00:09:35,570 1 जमा 5 है 6. 191 00:09:35,570 --> 00:09:36,960 63. 192 00:09:36,960 --> 00:09:38,770 और आप शायद कुछ सवाल अपने आप से हल करना चाहेंगे 193 00:09:38,770 --> 00:09:41,580 और मैं सोचता हूँ की आप भी अब,यदि आपको समझ आया जो हमने यहाँ किया 194 00:09:41,580 --> 00:09:45,060 यहाँ किया था,तैयार हैं जोड़ के लेवेल 2 के सवाल हाल करने के लिए. 195 00:09:45,060 --> 00:09:46,580 मज़े कीजिए.