हमने "यूनिवर्सल उपशीर्षक शुरू किया क्योंकि हम मानते हैं ... ... 'वेब' में स्थित सभी 'वीडियों' का उपशीर्षक बनाना संभव होना चाहिए | करोरों दर्शक ऐसे हैं जो बधिर हैं या फिर ठीक से सुन नहीं सकते और उन्हें उपशीर्षकों की आवश्यक्ता है | 'विडियो' और 'वेबसाइट' बनाने वालों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए | उपशीर्षकों से उनके 'विडियो' अधिक दर्क्षकों तक पहुँचते हैं और उन्हें खोज इंजनॲ के परिणामों में उच्च श्रेणी भी प्राप्त होती है | 'यूनिवर्सल सबटाईटल्स' के द्वारा किसी भी 'विडियो' के लिए उपशीर्षक बनाना अत्यंत सरल हो जाता है | 'वेब' में स्थित किसी भी 'विडियो' को लीजिये और उसका 'URL' हमारे 'वेबसाइट' पर जमा कीजिये ... ... और वार्तालाप के शुरू होने के साथ-साथ उपशीर्षकों को 'टाइप' करना शुरू कर दीजिये | कार्य समाप्ति के पश्चात् हम आपको एक 'एम्बेड कोड' देंगे ... ... जिसे आप किसी भी 'वेबसाइट' पर डाल सकते हैं | और उस समय से दर्शकों को वह उपशीर्षक दिखाई देगा ... ... और वे चाहें तो उपशीर्षक को बेहतर बनाने में अपना योगदान कर सकते हैं | हम 'यूट्यूब', 'ब्लिप.टीवी', 'यूस्ट्रीम' जैसे अनेक 'साईटस' पर स्थित 'विडियों' का उपशीर्षक बनाने में आपकी सहायता करेंगे | इतना ही नहीं, हम अधिक से अधिक सेवाओं का हमारे 'सिस्टम' के साथ जोड़ने में जुटे हैं| 'यूनिवर्सल सबटाईटल्स' अनेक प्रचलित स्वरूपों के साथ काम करता है ... ... जैसे कि 'mp4', 'theora', 'webM' और 'html5' के ऊपर | हमारा लक्ष्य है कि 'वेब' में स्थित प्रत्येक 'विडियो' का उपशीर्षक बनाना सहज हो जाये ताकी जो कोई भी व्यक्ति उस 'विडियो' के प्रति संवेदनशील है, ... वह उसे अधिक दर्शकों तक पहुँचाने में मदद कर सके |