WEBVTT 00:00:00.924 --> 00:00:05.112 मैं वाशिंगटन, डी.सी. मे रहता हूँ, 00:00:05.112 --> 00:00:12.479 मगर में भारत के उड़ीसा राज्य के सिंधकेला नाम के गाँव में पला बढ़ा. 00:00:12.479 --> 00:00:16.973 मेरे पिता एक सरकारी कर्मचारी थे. 00:00:16.973 --> 00:00:20.859 मेरी माँ पढ़ लिख नहीं सकती, मगर वो 00:00:20.859 --> 00:00:26.303 मुझसे हमेशा कहती थी कि, "एक राजा अपने राज्य में ही 00:00:26.303 --> 00:00:32.441 पूजा जाता है | एक कवि की इज्ज़त हर जगह होती है." 00:00:32.441 --> 00:00:35.895 तो मैं बड़ा होकर एक कवि बनना चाहता था. 00:00:35.895 --> 00:00:40.077 मगर मैं लगभग कभी भी कॉलेज नहीं गया NOTE Paragraph 00:00:40.077 --> 00:00:44.609 जबतक एक मौसी ने मुझे आर्थिक तौर पर मदद करने की पेशकश नहीं की. 00:00:44.609 --> 00:00:46.794 मैं संबलपुर पढने चला गया, 00:00:46.794 --> 00:00:50.989 उस क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर, 00:00:50.989 --> 00:00:57.988 जहा, कॉलेज में, मैंने टीवी (दूरदर्शन) पहली बार देखा. 00:00:57.988 --> 00:01:00.148 मेरा सपना था मैं यूनाइटेड स्टेट्स जाऊ 00:01:00.148 --> 00:01:02.748 उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए. 00:01:02.748 --> 00:01:04.877 जब वह अवसर आया, 00:01:04.877 --> 00:01:07.212 तब मैं २ महासागरों को पार कर, उधार लिए पैसों से 00:01:07.212 --> 00:01:13.905 एक यात्रा की टिकेट और केवल २०डॉलर का नोट जेब में था. 00:01:13.905 --> 00:01:18.512 यू.एस. मे, मै अनुसंधान केंद्र में कार्य करता था, 00:01:18.512 --> 00:01:22.817 और खाली समय में, अर्थशास्त्र के लेक्चर लेता था. 00:01:22.817 --> 00:01:28.151 और जो भी कुछ मैं कमाता था, 00:01:28.151 --> 00:01:30.458 मै अपने खर्चे उठता था और फिर मै उन पैसों NOTE Paragraph 00:01:30.458 --> 00:01:34.916 को घर अपने भाई और पिता के पास भेज देता था. 00:01:34.916 --> 00:01:38.285 मेरी कहानी कोई अनोखी नहीं है. 00:01:38.285 --> 00:01:42.559 लाखों लोग हर साल प्रवासी होते हैं. 00:01:42.559 --> 00:01:46.340 परिवार की मदद से, वो महासागरो को पार, 00:01:46.340 --> 00:01:53.155 रेगिस्तान, नदी, पहाड़ सब को पार करते हैं. 00:01:53.155 --> 00:01:57.483 वे अपनी ज़िन्दगी जोखिम में डाल ख्वाब को वास्तविकता में बदलते है 00:01:57.483 --> 00:02:00.156 और वो ख्वाब बड़ा ही सीधा सा है, 00:02:00.156 --> 00:02:03.467 एक नौकरी होना, जिससे घर वापस कुछ पैसे भेज सके 00:02:03.467 --> 00:02:05.297 और परिवार की मदद कर सके, NOTE Paragraph 00:02:05.297 --> 00:02:09.954 जिन्होंने उनकी पहले मदद की थी. 00:02:09.954 --> 00:02:15.046 दुनिया में २३.२ करोड़ ऐसे लोग है जो अंतररास्ट्रीय प्रवास करते हैं, 00:02:15.046 --> 00:02:16.395 ये वो लोग है जो उस देश में रहते है 00:02:16.395 --> 00:02:19.051 जहाँ उनका जन्म नहीं हुआ. 00:02:19.051 --> 00:02:20.760 अगर एक ऐसा देश बनाया जाए 00:02:20.760 --> 00:02:22.369 जिसमे सिर्फ इसी तरह के लोग हो, 00:02:22.369 --> 00:02:24.426 तो वहा की जन संख्या इतनी ज्यादा होगी 00:02:24.426 --> 00:02:25.863 जो ब्राज़ील जैसे देश को पीछे छोड़ दे. 00:02:25.863 --> 00:02:27.868 अर्थशास्त्र के हिसाब से 00:02:27.868 --> 00:02:31.070 ये फ्रांस को भी पीछे छोड़ देगा. 00:02:31.070 --> 00:02:35.567 करीब १८ करोड़ लोग, गरीब देशो से हैं, NOTE Paragraph 00:02:35.567 --> 00:02:38.718 जो उनके घरो में पैसे लगातार भेजते रहते है. 00:02:38.718 --> 00:02:43.743 यह पैसे रेमित्तान्सस (प्रेषण) कहलाते है. 00:02:43.743 --> 00:02:47.730 तथ्य जो आपको आश्चर्य में डाल सकते है : 00:02:47.730 --> 00:02:52.453 ४१३ बिलियन(अरब) डॉलर 00:02:52.453 --> 00:02:55.486 रेमित्तान्सस थे पिछले साल के 00:02:55.486 --> 00:02:58.522 प्रवासियों द्वारा विकासशील देशो में भेजा जाने वाला पैसा 00:02:58.522 --> 00:02:59.806 विकासशील देशो के प्रवासियों द्वारा, 00:02:59.806 --> 00:03:01.950 विकासशील देशो में भेजा जाने वाला 00:03:01.950 --> 00:03:04.400 ४१३ बिलियन(अरब) डॉलर. 00:03:04.400 --> 00:03:06.120 यह एक उल्लेखनीय संख्या है क्यूंकि 00:03:06.120 --> 00:03:07.985 यह ३ गुना है 00:03:07.985 --> 00:03:11.799 कुल विकास सहयता पैसों का. 00:03:11.799 --> 00:03:15.262 और फिर भी, आप और मै, 00:03:15.262 --> 00:03:16.768 मेरे सहयोगी वाशिंगटन से, 00:03:16.768 --> 00:03:18.765 हम अन्तहीन चर्चा और 00:03:18.765 --> 00:03:21.193 वार्ता करते है विकास सहायक की, NOTE Paragraph 00:03:21.193 --> 00:03:25.482 जबकि हम रेमित्तान्सस को अनदेखा कर देते है. 00:03:25.482 --> 00:03:28.635 सत्य है कि, लोग २०० डॉलर हर माह तक भेजते हैं औसतन 00:03:28.635 --> 00:03:32.706 किंतु, हर माह लगातार, 00:03:32.706 --> 00:03:34.744 लाखो लोगो द्वारा, 00:03:34.744 --> 00:03:38.811 यह पैसा विदेशी मुद्रा के चलन में जुड़ जाता हैं 00:03:38.811 --> 00:03:43.905 तो पिछले साल भारत को $७२ अरब मिले, 00:03:43.905 --> 00:03:45.718 उसके आय.टि . निर्यात से ज्यादा. 00:03:47.531 --> 00:03:49.345 इजिप्त में भेजी हुई रक्कम तीन गुणा है 00:03:49.345 --> 00:03:52.917 सुएझ कनाल के उत्पन्न से। 00:03:52.917 --> 00:03:56.729 ताजिकीस्तान मे, भेजी गाई राशी जी.ड़ि.पी के ४२ प्रतिशत है। 00:03:56.729 --> 00:03:59.568 और गरीब, छोटे, नाजूक स्तिथीवाले, 00:03:59.568 --> 00:04:04.637 टकराव करनेवाले देशो मे, भेजा गया उत्त्पन्न जीवन रेखा है। NOTE Paragraph 00:04:04.637 --> 00:04:08.013 जैसे कि सोमालिया या हैती। 00:04:08.013 --> 00:04:10.016 अचंभित करने वाला नही कि इतनी बडी नगद का 00:04:10.016 --> 00:04:14.916 अर्थव्यवस्था और गरीब लोगो पर बडा असर होता होगा। 00:04:14.916 --> 00:04:18.725 भेजी गइ नगद, निजी निवेश जैसी, 00:04:18.725 --> 00:04:21.752 वह वापस नहीं जाती 00:04:21.752 --> 00:04:23.543 जब देश के मुसीबत के इशारे हो| 00:04:23.543 --> 00:04:26.428 असल में यह बिमा की तरह काम करती है| 00:04:26.428 --> 00:04:28.848 जब घरवाले मुसीबत में होते है, 00:04:28.848 --> 00:04:31.453 कठिनाई से जूझते है, 00:04:31.453 --> 00:04:33.520 भेजी जानेवाली नगद बढती है, यह बिमा की तरह काम करती है| 00:04:33.520 --> 00:04:36.079 विस्थापित और पैसे भेजते है| 00:04:36.079 --> 00:04:37.674 विकाश के लिए मदद राशि की तरह, 00:04:37.674 --> 00:04:40.251 उसे शासकीय संस्था के माध्यम से,सरकार के माध्यम से 00:04:40.251 --> 00:04:43.368 नहीं जाना होता, भेजे जानी वाली नगद 00:04:43.368 --> 00:04:44.993 सीधा गरीबो तक, 00:04:44.993 --> 00:04:46.311 और घरवालो तक पहुँचती हैं, NOTE Paragraph 00:04:46.311 --> 00:04:48.865 और बहुत बार व्यावसायिक सलाह के साथ| 00:04:48.865 --> 00:04:52.045 तो नेपाल में, गरीबो का हिस्सा 00:04:52.045 --> 00:04:54.873 १९५५ में ४२ प्रतिशत था, 00:04:54.873 --> 00:04:57.060 गरीबों का हिस्सा पूरी आबादी में| 00:04:57.060 --> 00:05:00.662 २००५ से, दस साल बाद, 00:05:00.662 --> 00:05:03.470 सरकारी और पैसो की समस्या के समय 00:05:03.470 --> 00:05:07.839 गरीब लोगो का हिस्सा ३१ प्रतिशत तक गिरा| 00:05:07.839 --> 00:05:11.115 दारिद्र्य में यह गिरावट, बहुत हद तक, 00:05:11.115 --> 00:05:13.014 लगभग उसमे से आधा, भारत से 00:05:13.014 --> 00:05:15.741 भेजी गई नगदी से था 00:05:15.741 --> 00:05:17.880 एक और गरीब देश| 00:05:17.880 --> 00:05:22.043 साल्वाडोर में, शाला छोड़ने वालो की 00:05:22.043 --> 00:05:25.281 बच्चो की संख्या उन परिवारों में कम हैं 00:05:25.281 --> 00:05:27.087 जहाँ भेजी गई नगद प्राप्त होती हैं| 00:05:27.087 --> 00:05:29.056 मेक्सिको और श्री लंका में, 00:05:29.056 --> 00:05:33.455 नवजात शिशु के वजन उन परिवारों में ज्यादा हैं NOTE Paragraph 00:05:33.455 --> 00:05:38.869 जहाँ भेजी जाने वाली नगद आती हैं| 00:05:38.869 --> 00:05:42.568 भेजी जाने वाली नगद ध्यान से लपेटे डॉलर्स है| 00:05:42.568 --> 00:05:45.289 विस्थापित घर पे पैसे खाना, 00:05:45.289 --> 00:05:47.541 जरुरी चीजे खरीदना, घर बनाना, 00:05:47.541 --> 00:05:49.929 शिक्षा निधी, 00:05:49.929 --> 00:05:52.658 बड़ो का स्वास्थ्य, व्यवसाय निवेश 00:05:52.658 --> 00:05:54.916 दोस्त और कुटुंब के लिए| 00:05:54.916 --> 00:05:57.255 विस्थापित लोग और पैसे भेजते है| 00:05:57.255 --> 00:06:00.003 अगर कोई शादी या ऑपरेशन होता है| 00:06:00.003 --> 00:06:03.767 और विस्थापित लोग पैसे 00:06:03.767 --> 00:06:06.707 बहुत बार भेजते है, 00:06:06.707 --> 00:06:09.103 अप्रत्याशित मृत्यु जिसमें NOTE Paragraph 00:06:09.103 --> 00:06:13.001 वो नहीं जा सकते| 00:06:13.001 --> 00:06:15.679 यह सभी अच्छे के लिए ही जाता है, 00:06:15.679 --> 00:06:17.077 भेजे जाने वाले नगदी पे 00:06:17.077 --> 00:06:18.987 कुछ प्रतिबन्ध है 00:06:18.987 --> 00:06:21.509 ४०० अब्ज डॉलर्स भेजे जानी वाली नगद| 00:06:21.509 --> 00:06:23.490 उसमे से सबसे बड़ी 00:06:23.490 --> 00:06:27.796 पैसे भेजने के लिए लगने वाली बड़ी कीमत| 00:06:27.796 --> 00:06:29.793 पैसे भेजने वाली कंपनिया शुल्क 00:06:29.793 --> 00:06:33.567 गरीबो के हिसाब से रखते है| 00:06:33.567 --> 00:06:36.569 वे कहेंगे, " ५०० डॉलर्स तक 00:06:36.569 --> 00:06:38.244 भेजने के लिए 00:06:38.244 --> 00:06:40.538 ३० डॉलर्स शुल्क है| 00:06:40.538 --> 00:06:43.634 अगर आप गरीब है और आप को सिर्फ २०० डॉलर्स भेजने है 00:06:43.634 --> 00:06:46.876 आप को $३० शुल्क भरना ही पड़ेगा| 00:06:46.876 --> 00:06:48.911 दुनिया का भेजे जाने का शुल्क औसत 00:06:48.911 --> 00:06:51.448 आठ प्रतिशत है| 00:06:51.448 --> 00:06:52.999 इसका मतलब आप १०० डॉलर्स भेजते हो, 00:06:52.999 --> 00:06:54.672 आप के कुटुंब तक सिर्फ 00:06:54.672 --> 00:06:56.229 ९२ डॉलर्स पहुचेंगे| 00:06:56.229 --> 00:06:58.013 अफ्रीका में पैसे भेजने का शुल्क 00:06:58.013 --> 00:06:59.596 और ज्यादा है| 00:06:59.596 --> 00:07:00.942 १२ प्रतिशत| 00:07:00.942 --> 00:07:02.916 अफ्रीका के अंदर पैसे भेजने के लिए 00:07:02.916 --> 00:07:04.400 उससे भी ज्यादा पैसे लगते है, 00:07:04.400 --> 00:07:05.719 २० प्रतिशत से ज्यादा| 00:07:05.719 --> 00:07:09.588 उदाहरनार्थ, बेनिन से नाइज़रिया पैसे भेजने के लिए| 00:07:09.588 --> 00:07:13.840 और फिर वेनेज़ुएला जहाँ पे 00:07:13.840 --> 00:07:15.321 विनिमय नियंत्रण की वजह से, 00:07:15.321 --> 00:07:17.321 आप १०० डॉलर्स भेजते हो और आप 00:07:17.321 --> 00:07:19.339 भाग्यशाली है और आप के कुटुंब को 00:07:19.339 --> 00:07:22.749 १० डॉलर्स भी मिलते है तो| 00:07:22.749 --> 00:07:25.693 सच है, वेनेज़ुएला को कोई भी सरकारी 00:07:25.693 --> 00:07:27.316 व्यवस्था से पैसे नहीं भेजता| 00:07:27.316 --> 00:07:29.440 सभी सूटकेस में से ही जाता है| 00:07:29.440 --> 00:07:31.510 जहाँ भी शुल्क ज्यादा है, NOTE Paragraph 00:07:31.510 --> 00:07:33.893 पैसा निचे से जाता है| 00:07:33.893 --> 00:07:35.829 और इससे भी खराब, 00:07:35.829 --> 00:07:38.160 बहुत से विकाशशील देशो में 00:07:38.160 --> 00:07:40.407 दुसे देशो में पैसे 00:07:40.407 --> 00:07:42.110 भेजने पे पाबंदी है| 00:07:42.110 --> 00:07:44.247 बहुत से धनवान देशो में भी कुछ ही देशो को 00:07:44.247 --> 00:07:49.743 पैसे भेजने की अनुमति है| 00:07:49.743 --> 00:07:51.854 तो वहा पैसे भेजने के लिए कोई पर्याय, NOTE Paragraph 00:07:51.854 --> 00:07:54.487 सस्ता पर्याय, नहीं है? 00:07:54.487 --> 00:07:55.278 है| 00:07:55.278 --> 00:07:58.998 केनिया में एम्- पेसा लोगो को पैसे भेजने का तरीका है 00:07:58.998 --> 00:08:01.639 और मिलने का शुल्क सिर्फ 00:08:01.639 --> 00:08:04.536 ६० सेंट (पैसे) प्रति लेन-देन| 00:08:04.536 --> 00:08:07.402 अमरिकी फेड ने मेक्सिको के साथ 00:08:07.402 --> 00:08:09.041 मेक्सिको में पैसे भेजने के 00:08:09.041 --> 00:08:10.619 व्यवसाय के लिए 00:08:10.619 --> 00:08:15.852 ६७ सेंट प्रति लेन-देन शुल्क लगाया है| 00:08:15.852 --> 00:08:18.807 और फिर भी, यह जल्द, सस्ते, अच्छे तरीके 00:08:18.807 --> 00:08:21.794 अंतरराष्ट्रीय लागू नहीं कर सकते 00:08:21.794 --> 00:08:24.635 क्यूंकि काले धन को वैध बनाने के भय से, 00:08:24.635 --> 00:08:27.486 थोडा डाटा होते हुए भी 00:08:27.486 --> 00:08:30.211 किसी भी संबंध को समर्थन देने के लिए, 00:08:30.211 --> 00:08:31.883 कोई भी काला धन वैध करने का माध्यम 00:08:31.883 --> 00:08:37.273 और छोटी भेजी जाने वाली नगद के बीच. 00:08:37.273 --> 00:08:38.700 बहुत से बड़े बैंक आज कल 00:08:38.700 --> 00:08:41.589 सावधानता से बैंक व्यावसायिक खाता 00:08:41.589 --> 00:08:44.990 संभालते है, मुख्यतर NOTE Paragraph 00:08:44.990 --> 00:08:47.650 जो सोमालिया से है| 00:08:47.650 --> 00:08:50.347 सोमालिया, एक देश जहा 00:08:50.347 --> 00:08:57.491 सालाना प्रति व्यक्ति आय २५० डॉलर्स है| 00:08:57.491 --> 00:08:59.907 प्रतिमाह सोमालिया जाने वाली नगदी 00:08:59.907 --> 00:09:02.219 उससे ज्यादा बड़ी है| 00:09:02.219 --> 00:09:04.853 भेजे जाने वाली नगद सोमालिया की जीवनावश्यक है 00:09:04.853 --> 00:09:08.574 और यह एक उदाहरण है 00:09:08.574 --> 00:09:10.445 दाया हाथ बहुत मदद कर रहा है 00:09:10.445 --> 00:09:14.463 और बाया हाथ जीवनावश्यक चीज को मार दे रहा है 00:09:14.463 --> 00:09:20.064 उनके अर्थव्यवस्था के नियमों के माध्यम से| 00:09:20.064 --> 00:09:24.972 उसके बाद गाँव के मेरे जैसे गरीब लोगो की स्थिति. 00:09:24.972 --> 00:09:26.988 गाव में, सिर्फ डाक सेवा से 00:09:26.988 --> 00:09:29.720 पैसे पहुचाने का मार्ग है| 00:09:29.720 --> 00:09:31.713 दुनिया के बहुत से सरकार ने 00:09:31.713 --> 00:09:34.729 उनके डाक सुविधा को 00:09:34.729 --> 00:09:37.965 पैसे भेजने वाले कंपनियों के साथ साझेदारी की है| 00:09:37.965 --> 00:09:40.787 तो अगर मुझे मेरे पिताजी को 00:09:40.787 --> 00:09:43.470 गाव में पैसे भेजने है, मुझे पैसे 00:09:43.470 --> 00:09:45.773 भेजने वाली कंपनी से ही पैसे भेजने पड़ेंगे| 00:09:45.773 --> 00:09:47.013 कीमत अधिक भी क्यों न हो| 00:09:47.013 --> 00:09:51.325 मै कोई और सस्ता तरीका नहीं ले सकता| NOTE Paragraph 00:09:51.325 --> 00:09:53.334 यह बदलना चाहिए| 00:09:53.334 --> 00:09:55.585 तो हमने अंतरराष्ट्रिय संगठनों और 00:09:55.585 --> 00:09:57.602 सामजिक व्यवसायिको के साथ पैसे भेजने का 00:09:57.602 --> 00:09:59.231 सस्ते उपाय ढूंढे? 00:09:59.231 --> 00:10:05.539 पहला, १००० डॉलर्स से भी कम भेजे जाने वाले कीमत के उपर नियम न लगाए| 00:10:05.539 --> 00:10:07.961 सरकार को वह पता चलना चाहिए कि 00:10:07.961 --> 00:10:12.208 छोटी नगदी कला धन नहीं होता| 00:10:12.208 --> 00:10:16.647 दूसरा, सरकार ने पैसे भेजने वाली कंपनिया 00:10:16.647 --> 00:10:19.641 और डाक की साझेदारी बंद करनी चाहिए| 00:10:19.641 --> 00:10:21.230 उस के लिए डाक 00:10:21.230 --> 00:10:23.257 और कोई भी राज्य की बैंकिंग सुविधा जिसका 00:10:23.257 --> 00:10:26.337 सबसे बड़ा संघ है जो गरीबो की सेवा करती है| 00:10:26.337 --> 00:10:29.621 असल में, उन्होंने प्रतियोगिता लानी चाहिए, 00:10:29.621 --> 00:10:32.650 साझेदारी चालु करने की, 00:10:32.650 --> 00:10:35.799 उससे मूल्य कम कर सकते है, जैसे कि हमने किया 00:10:35.799 --> 00:10:39.275 उन्होंने किया, दूरसंचार इंडस्ट्री में| 00:10:39.275 --> 00:10:42.272 आपने देखा होगा कि वहां क्या हुआ है| 00:10:42.272 --> 00:10:47.075 तिसरा, बड़े मनुष्य के हित और बिना लाभ के लिए काम करने वाले संस्थाए 00:10:47.075 --> 00:10:49.285 पैसे भेजे जाने वाला तरीका विना मूल्य 00:10:49.285 --> 00:10:50.868 की तौर पर चालु करना चाहिए| 00:10:50.868 --> 00:10:51.940 उन्होंने विना मूल्य 00:10:51.940 --> 00:10:54.140 पैसे भेजने के लिए मंच बनाना चाहिए 00:10:54.140 --> 00:10:57.869 जिससे वो कम से कम मूल्य में पैसा भेज सके 00:10:57.869 --> 00:11:00.020 दुनिया के सभी मिश्रित नियमों को NOTE Paragraph 00:11:00.020 --> 00:11:04.732 सामने रख कर| 00:11:04.732 --> 00:11:06.134 समुदाय के विकास का विचार करके 00:11:06.134 --> 00:11:08.411 भेजे जाने वाले पैसे पर लगने वाला मूल्य को 00:11:08.411 --> 00:11:11.664 अभी के आठ प्रतिशत से एक तक कम करने का लक्ष्य रखना चाहिए| 00:11:11.664 --> 00:11:13.924 अगर हमने मूल्य एक प्रतिशत तक कम किया, 00:11:13.924 --> 00:11:18.193 तो हम हर साल ३० अरब डॉलर्स बचा सकते है| 00:11:18.193 --> 00:11:22.594 ३० अरब डॉलर्स, तो अफ्रीका के वार्षिक 00:11:22.594 --> 00:11:25.743 द्विपक्षीय मदद बजट से ज्यादा है| 00:11:25.743 --> 00:11:28.759 यह लगभग समान या थोडा 00:11:28.759 --> 00:11:31.928 अमरीका के कुल मदद बजट से ज्यादा है 00:11:31.928 --> 00:11:34.784 जो कि दुनिया के सबसे ज्यादा दानी है| 00:11:34.784 --> 00:11:36.409 असल में, बचत ३० अब्ज डॉलर्स से 00:11:36.409 --> 00:11:38.532 ज्यादा हो सकती है क्यूंकि पैसे भेजनेवाले चैनल भी NOTE Paragraph 00:11:38.532 --> 00:11:43.939 मदद के लिए, व्यापार या निवेश के लिए उपयोग कर सकते है| 00:11:43.939 --> 00:11:46.410 और पैसे भेजने घर तक पहुचने के लिए 00:11:46.410 --> 00:11:48.664 एक बड़ी बाधा यह है कि 00:11:48.664 --> 00:11:51.229 बड़ी और अत्यधिक 00:11:51.229 --> 00:11:54.207 और चुनने का अवैध मूल्य, 00:11:54.207 --> 00:11:57.145 मूल्य जो विस्थापित भरते है, विस्थापित कामगार NOTE Paragraph 00:11:57.145 --> 00:12:00.409 उनके नौकरी देनेवालो को पैसे देते है| 00:12:00.409 --> 00:12:04.015 मैं कुछ साल पहले दुबई में था| 00:12:04.015 --> 00:12:06.290 मैं कामगारों के कैंप में गया था| 00:12:06.290 --> 00:12:11.603 वह समय रात के ८ बजे थे अँधेरा, गर्मी, उमस| 00:12:11.603 --> 00:12:13.415 कामगार काम पे कठिन दिन के बाद 00:12:13.415 --> 00:12:15.886 वापिस आ रहे थे, 00:12:15.886 --> 00:12:17.670 और मेरा बांग्लादेशी कंस्ट्रक्शन कामगार 00:12:17.670 --> 00:12:20.530 के साथ संवाद हुआ| 00:12:20.530 --> 00:12:23.439 वो निश्चिंत था कि वो 00:12:23.439 --> 00:12:24.956 पैसे घर भेज रहा था, 00:12:24.956 --> 00:12:27.866 वो कुछ महीनो से पैसे भेज रहा था| 00:12:27.866 --> 00:12:29.369 और बहुत सा पैसा 00:12:29.369 --> 00:12:32.021 भरती एजेंट या कामगार एजेंट को जाता 00:12:32.021 --> 00:12:33.664 जिसने उसको जॉब दिया था| 00:12:33.664 --> 00:12:37.408 और मेरे मन में यह चित्र देख सकता हूँ 00:12:37.408 --> 00:12:38.589 पत्नी भेजे जाने वाले पैसे 00:12:38.589 --> 00:12:40.315 का इन्तेजार कर रही है| 00:12:40.315 --> 00:12:42.080 पैसे आते है| 00:12:42.080 --> 00:12:43.809 वो पैसे लेती है और नियुक्ती एजेंट 00:12:43.809 --> 00:12:47.379 के हाथ में देती है| 00:12:47.379 --> 00:12:50.375 और बच्चे देख रहे है| NOTE Paragraph 00:12:50.375 --> 00:12:53.705 यह रुकना चाहिए| 00:12:53.705 --> 00:12:58.521 यह सिर्फ बांग्लादेश के कंस्ट्रक्शन कामगार के लिए नहीं 00:12:58.521 --> 00:13:00.227 यह सभी लाखो कामगारों के लिए है| 00:13:00.227 --> 00:13:03.178 जिनको यह बाधा होती है| 00:13:03.178 --> 00:13:04.855 बंगलादेशी कंस्ट्रक्शन कामगार 00:13:04.855 --> 00:13:08.650 औसत ४००० डॉलर्स नियुक्ती एजेंट को फी देता है 00:13:08.650 --> 00:13:14.029 जिस जॉब से उसको सिर्फ २००० डॉलर्स सालाना मिलते है| 00:13:14.029 --> 00:13:16.759 इसका मतलब दो या तीन साल के लिए 00:13:16.759 --> 00:13:20.252 वो पैसे भेजता है 00:13:20.252 --> 00:13:21.536 नियुक्ती फी भरने के लिए| NOTE Paragraph 00:13:21.536 --> 00:13:25.049 कुटुंब को इसमें कुछ देखने को भी नहीं मिलता 00:13:25.049 --> 00:13:28.820 यह सिर्फ दुबई के बारे में नहीं 00:13:28.820 --> 00:13:31.394 दुनिया के सब बड़े शहरो के पीछे की बात है| 00:13:31.394 --> 00:13:33.892 यह सिर्फ बांग्लादेशी कंस्ट्रक्शन कामगारों की नहीं, 00:13:33.892 --> 00:13:36.047 बल की दुनिया के सभी कामगारों की स्थिति है| 00:13:36.047 --> 00:13:37.985 सिर्फ आदमी नहीं| 00:13:37.985 --> 00:13:39.870 अधिकतम महिलाए NOTE Paragraph 00:13:39.870 --> 00:13:43.408 इस रिक्रूटमेंट में वेदनीय है| 00:13:43.408 --> 00:13:48.002 एक सबसे अच्छी और नई 00:13:48.002 --> 00:13:50.420 भेजे जाने वाले पैसे की घटना हो रही है कि, 00:13:50.420 --> 00:13:53.461 कैसे नए इनोवेशन से जुटाया जाए 00:13:53.461 --> 00:13:56.652 लेन देन का प्रचार| 00:13:56.652 --> 00:13:58.535 विस्थापित घर पैसे भेजते है 00:13:58.535 --> 00:14:00.168 वे जहाँ रहते है वहां भी वे 00:14:00.168 --> 00:14:02.613 ज्यादा पैसे बचाते है| 00:14:02.613 --> 00:14:05.248 सालाना, प्रस्थापित लोगो की बचाई हुई नगद 00:14:05.248 --> 00:14:09.349 ५०० अरब डॉलर्स है| 00:14:09.349 --> 00:14:11.577 सबसे ज्यादा नगदी बैंक डिपॉजिट्स में है 00:14:11.577 --> 00:14:15.302 जो कि आपको शून्य प्रतिशत ब्याज देते है| 00:14:15.302 --> 00:14:18.394 अगर कोई देश देता है और तीन या चार प्रतिशत 00:14:18.394 --> 00:14:20.905 व्याज देता है और वे कहते है कि, 00:14:20.905 --> 00:14:23.709 पैसे पाठशाला बनाने, रस्ते, हवाई अड्डे, रेलवे सुविधाए 00:14:23.709 --> 00:14:26.844 बनाने के लिए उस पैसो का उपयोग करेंगे 00:14:26.844 --> 00:14:28.656 मुल देश के, बहुत से 00:14:28.656 --> 00:14:30.593 विस्थापित रूचि रखते होंगे कि 00:14:30.593 --> 00:14:32.983 उनके पैसो से अलग करते होंगे क्यूंकि 00:14:32.983 --> 00:14:34.778 यह सिर्फ पैसे मिलाने के लिए नहीं कि 00:14:34.778 --> 00:14:36.067 जो उनको पैसे बचाने का मौका 00:14:36.067 --> 00:14:41.539 उनके देश के उन्नति में सलग्न होने को देती है| 00:14:41.539 --> 00:14:43.480 पैसे भेजने वाले चैनल का इस्तेमाल 00:14:43.480 --> 00:14:48.051 यह सबंध बेचने के लिए कर सकते है 00:14:48.051 --> 00:14:49.402 कारण जब वो आते है 00:14:49.402 --> 00:14:50.985 हर महिना नगदी भेजते है, 00:14:50.985 --> 00:14:53.566 तभी आप उनको वह बेचते है| 00:14:53.566 --> 00:14:54.539 आप यही कर सकते है 00:14:54.539 --> 00:14:57.320 लेनदेन जुटाने का प्रचार कर सकते है| 00:14:57.320 --> 00:15:00.158 मुझे भारत के बुलेट ट्रेन में 00:15:00.158 --> 00:15:02.538 निवेश करना अच्छा लगेगा 00:15:02.538 --> 00:15:05.440 और मुझे मेरे गाँव में मलेरिया के खिलाफ 00:15:05.440 --> 00:15:09.356 योगदान देना अच्छा लगेगा| 00:15:09.356 --> 00:15:13.345 भेजे जाने वाली नगदी एक 00:15:13.345 --> 00:15:17.116 अच्छा तरीका है जिससे 00:15:17.116 --> 00:15:19.412 सबसे ज्यादा जरुरत मंद को NOTE Paragraph 00:15:19.412 --> 00:15:22.348 उससे सहायता मिले| 00:15:22.348 --> 00:15:25.506 भेजे जाने वाली नगद लोगो को ताकतवर बनाती है| 00:15:25.506 --> 00:15:28.614 हम सबने मिलके भेजी जाने वाली नगद 00:15:28.614 --> 00:15:29.599 और रिक्रूटमेंट 00:15:29.599 --> 00:15:31.751 सस्ता और सुरक्षित बनाना चाहिए| NOTE Paragraph 00:15:31.751 --> 00:15:34.862 और यह सब कर सकते है| 00:15:34.862 --> 00:15:36.962 मेरे बारे में देखा जाए, मै 00:15:36.962 --> 00:15:40.982 दो दशक से भारत से दूर हूँ| 00:15:40.982 --> 00:15:43.015 मेरी पत्नी वेनुज़ुएला से है| 00:15:43.015 --> 00:15:46.913 मेरे बच्चे अमरीकी है| 00:15:46.913 --> 00:15:50.860 बहुत्तर मुझे वैश्विक नागरिक जैसे महसूस होता है| 00:15:50.860 --> 00:15:53.190 और फिर भी, मैं बहुत याद करता हूँ 00:15:53.190 --> 00:15:56.142 अपने मातृभूमि को| 00:15:56.142 --> 00:16:01.338 मैं एक ही समय भारत और अमेरिका में रहना चाहता हूँ| 00:16:01.338 --> 00:16:03.561 मेरे माँ बाप अब नहीं है| 00:16:03.561 --> 00:16:07.063 मेरे भाई और बहने आगे जा चुके है| 00:16:07.063 --> 00:16:09.597 मुझे घर पैसे भेजने के लिए कोई शीघ्र जरूरत नहीं है| 00:16:09.597 --> 00:16:12.219 और फिर भी, समय से समय, 00:16:12.219 --> 00:16:15.070 मैं दोस्तों को, 00:16:15.070 --> 00:16:17.911 परिवारों को, गाव वालो को, पैसे भेजता हूँ, 00:16:17.911 --> 00:16:20.147 वहाँ होने के लिए, जुड़े रहने के लिए| 00:16:20.147 --> 00:16:22.195 यह मेरी पहचान का हिस्सा है| 00:16:22.195 --> 00:16:25.435 और अभी भी मैं कवि बनने के लिए कोशिश कर रहा हूँ 00:16:25.435 --> 00:16:27.803 और कष्ट उठाने वाले विस्थापित 00:16:27.803 --> 00:16:29.340 उनको दरिद्र्यता के चक्र के संघर्ष से 00:16:29.340 --> 00:16:30.628 मुक्त करने के लिए| 00:16:30.628 --> 00:16:32.402 धन्यवाद| 00:16:32.402 --> 00:16:38.846 (तालियाँ)