1 00:00:00,772 --> 00:00:02,312 मै एक बावर्ची और 2 00:00:02,336 --> 00:00:03,677 एक खाद्य नीति निर्माता हूँ | 3 00:00:04,779 --> 00:00:08,072 पर मै एक शिक्षकों के खानदान से हूँ | 4 00:00:08,096 --> 00:00:11,391 मेरी बहन शिकागो में विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों को पढ़ाती है | 5 00:00:11,415 --> 00:00:15,662 मेरे पिता ने २५ साल तक पांचवी कक्षा को पढ़ाने के बाद हालही मे सेवानिवृति ली है| 6 00:00:16,177 --> 00:00:18,322 मेरे चाचा व चाची प्रोफेसर हैं | 7 00:00:18,346 --> 00:00:19,998 मेरे भाई-बेहन सब पढ़ाते हैं | 8 00:00:20,022 --> 00:00:23,604 यानि मुझे छोड़ के, मेरे परिवार के सभी लोग पढ़ाते हैं | 9 00:00:24,778 --> 00:00:29,622 उन्होंने मुझे सिखाया की सही जवाब जानने के लिए 10 00:00:29,646 --> 00:00:32,191 सही सवाल पूछना ज़रूरी है | 11 00:00:33,051 --> 00:00:34,634 तो यह हमारे बच्चों की शिक्षा के 12 00:00:34,658 --> 00:00:38,817 परिणामों को सुधारने के लिए सही सवाल कोंन से हैं? 13 00:00:40,806 --> 00:00:43,628 ज़ाहिर बात है की महत्व क सवाल कई सारे हैं, 14 00:00:43,652 --> 00:00:46,124 पर हम यहाँ से शुरुवात करते हैं : 15 00:00:47,046 --> 00:00:49,090 एक बच्चे के बढ़ते मष्तिस्क 16 00:00:49,114 --> 00:00:52,533 और बढ़ते शरीर के बीच क्या 17 00:00:52,557 --> 00:00:53,949 संबंध है? 18 00:00:54,870 --> 00:00:57,608 हम अपने बच्चों से क्या सीखने की उम्मीद कर सकते है अगर 19 00:00:57,632 --> 00:01:01,641 उनका आहार चीनी से भरा है और ज़रूरी पोषण से रहित है ? 20 00:01:02,617 --> 00:01:04,798 वो क्या सीख पायेंगे 21 00:01:04,822 --> 00:01:09,284 अगर उनके शरीर भीतर से भूके हैं? 22 00:01:10,157 --> 00:01:13,964 और जिस तरीके से हम विद्यालयों के मामले मे पैसा बहाते हैं, 23 00:01:13,988 --> 00:01:16,140 हमे ठहर कर अपने आप से पूछना चाहिए: 24 00:01:16,164 --> 00:01:19,110 क्या हम सचमुच अपने बच्चों को सफलता के लिए तैयार कर पा रहे है? 25 00:01:20,119 --> 00:01:21,824 कुछ साल पहले, 26 00:01:21,848 --> 00:01:26,002 मै एक खाना बनाने की प्रतियोगिता का जज था, जिसका नाम "चौप्ड" था | 27 00:01:26,598 --> 00:01:30,122 इस प्रतियोगिता में चार बावर्चियों को चुनौती दी जाती है कि रहस्यमयी सामग्री 28 00:01:30,146 --> 00:01:32,790 इस्तमाल करके सबसे अच्छा पकवान बनाया जाए | 29 00:01:33,008 --> 00:01:36,648 मगर यह कार्यक्रम कुछ अलग था -- कुछ खास था | 30 00:01:37,357 --> 00:01:40,834 बजाये चार उत्तेजित बावर्चियों के जो लोकप्रियता की दुनिया में जाना चाहते है 31 00:01:40,858 --> 00:01:42,925 मुझे इस बारे में खास अंदाज़ा नहीं है -- 32 00:01:42,949 --> 00:01:43,990 (हंसी) 33 00:01:44,014 --> 00:01:46,673 यह बावर्ची विद्यालयों में खाना बनाते थे 34 00:01:46,697 --> 00:01:49,846 --आप जानते ही होंगे, जिन महिलायों को आप "लंच लेडीज" बुलाते थे, 35 00:01:49,870 --> 00:01:52,834 जिन्हें मै "स्कूल शेफ" (विद्यालय का बावर्ची) बुलाता हूँ. 36 00:01:53,303 --> 00:01:56,283 ये महिलाएं -- भगवान भला करे इनका -- 37 00:01:56,307 --> 00:02:00,240 अपना हर दिन हज़ारों बच्चों के लिए खाना बना कर निकलती हैं, 38 00:02:00,264 --> 00:02:04,032 नाश्ता और दोपहर का खाना, सिर्फ $२.६८ (180) प्रति भोजन, 39 00:02:04,056 --> 00:02:07,194 जिसमे से खाने के सामान की तरफ सिर्फ एक $ (70) जाता है | 40 00:02:08,226 --> 00:02:10,083 इस कार्यक्रम मे 41 00:02:10,130 --> 00:02:12,733 रहस्यमय सामग्री थी 'क्विन्वा' | 42 00:02:13,400 --> 00:02:15,061 अब, मै जानता हूँ आप सब को 43 00:02:15,085 --> 00:02:17,281 स्कूल का खाना खाए काफी समय हो चूका है, और 44 00:02:17,305 --> 00:02:19,917 हमने पोषकता के मामले मे काफी उन्नति करली है. 45 00:02:19,941 --> 00:02:23,075 मगर आज भी क्विन्वा स्कुलो के कैंटीनों में लोकप्रिय नही है | 46 00:02:23,099 --> 00:02:24,942 (हंसी) 47 00:02:24,966 --> 00:02:26,332 तो यह सचमुच एक चुनोती थी | 48 00:02:26,957 --> 00:02:30,174 पर एक पकवान जो मै कभी नहीं भूलूंगा वह एक महिला ने बनाया था 49 00:02:30,198 --> 00:02:31,855 जिनका नाम था शेरिल बारबरा | 50 00:02:31,879 --> 00:02:33,613 शेरील कनेक्टिकट के हाई स्कूल 51 00:02:33,637 --> 00:02:36,001 में पोषण निर्देशक थी | 52 00:02:36,025 --> 00:02:38,182 उन्होंने एक स्वादिष्ट पास्ता बनाया था | 53 00:02:38,206 --> 00:02:39,432 वो सचमुच स्वादिष्ट था | 54 00:02:39,456 --> 00:02:42,099 उसमे इटालियन सॉसेज के साथ पापरडैली पास्ता था, 55 00:02:42,123 --> 00:02:43,895 साथ मे केल और पर्मेसन चीज़ | 56 00:02:43,919 --> 00:02:47,178 वह बहूत ही स्वादिष्ट था, यानि रेस्टोरेंट मे परोसे जाने लायक स्वादिष्ट 57 00:02:47,202 --> 00:02:50,962 मगर उन्होंने क्विन्वा को बिना पकाए ही पास्ता में 58 00:02:50,986 --> 00:02:52,164 दाल दिया था | 59 00:02:52,553 --> 00:02:54,273 यह एक अनोखा चुनाव था, 60 00:02:54,297 --> 00:02:56,770 और यह बहुत ही कुरकुरा था | 61 00:02:56,794 --> 00:02:59,436 (हंसी) 62 00:02:59,460 --> 00:03:04,378 तोह मैंने एक दोष लगाने डाले टीवी जज की तरह बोला और उनसे पूछा कि 63 00:03:04,402 --> 00:03:06,240 उन्होंने ऐसा चुनाव क्यों किया. 64 00:03:06,794 --> 00:03:10,113 शेरील बोलीं, "पहले तोह, मुझे पता नही है कि क्विन्वा क्या है |" 65 00:03:10,137 --> 00:03:11,197 (हंसी) 66 00:03:11,221 --> 00:03:15,237 "पर मुझे यह पता है कि आज सोमवार है, 67 00:03:15,261 --> 00:03:18,618 और मेरे विद्यालय, 'हाई स्कूल इन द कम्युनिट' मे, 68 00:03:18,642 --> 00:03:20,534 मै सोमवार को हमेशा पास्ता बनती हूँ |" 69 00:03:21,116 --> 00:03:23,758 शेरील ने समझाया कि उनके बच्चों में से कईं के लिए, 70 00:03:24,574 --> 00:03:26,812 शनिवार और रविवार को खाना नही मिलता था | 71 00:03:28,728 --> 00:03:30,438 ना शनिवार को | 72 00:03:32,343 --> 00:03:33,993 ना रविवार को | 73 00:03:35,047 --> 00:03:38,513 तोह वह पास्ता बनातीं थी क्यूंकि वह ये सुनिश्चित करना चाहती थी कि 74 00:03:38,537 --> 00:03:43,275 वह कुछ ऐसा बनाएं जो बच्चे ज़रूर खाएं | 75 00:03:44,760 --> 00:03:47,454 जिससे उनका पेट भर जाए | 76 00:03:48,882 --> 00:03:51,138 जिससे वह संतुष्ट हो जाएँ | 77 00:03:52,972 --> 00:03:56,797 जबतक सोमवार आता था, 78 00:03:57,967 --> 00:04:00,568 उनके बच्चों को इतनी भूक लग रही होती थी 79 00:04:00,592 --> 00:04:03,345 कि वो पढ़ने के बारे में सोच भी नही सकते थे | 80 00:04:04,356 --> 00:04:07,977 वह सिर्फ कुछ खाना चाहते थे | 81 00:04:10,714 --> 00:04:11,884 सिर्फ खाना| 82 00:04:12,296 --> 00:04:15,463 दुर्भाग्यता से, आँकड़े भी यही कहानी सुनाते है | 83 00:04:16,071 --> 00:04:18,752 हम इसे एक बच्चे के संदर्भ में देखेंगे | 84 00:04:20,633 --> 00:04:21,939 और हम अपना ध्यान केन्द्रित 85 00:04:21,963 --> 00:04:24,207 करेंगे दिन के सबसे महत्वपूर्ण भोजन की ओर: नाश्ता 86 00:04:24,231 --> 00:04:25,542 मिलिए ऐलिसन से | 87 00:04:25,566 --> 00:04:27,070 ऐलिसन १२ साल की है, 88 00:04:27,094 --> 00:04:28,750 उसका दिमाग बहुत तेज़ है 89 00:04:28,774 --> 00:04:31,537 और वह बड़े होकर भौतिक शास्त्री बनना चाहती है | 90 00:04:31,561 --> 00:04:35,570 अगर ऐलिसन ऐसे विद्यालय जाए जहाँ सब बच्चों को एक पौष्टिक नाश्ता 91 00:04:35,594 --> 00:04:36,840 मिलता है, 92 00:04:36,864 --> 00:04:38,414 हमे यह देखने को मिलेगा | 93 00:04:38,946 --> 00:04:42,211 उसे पौष्टिक आहार मिलने की सम्भावना बड़ जायेगी, 94 00:04:42,235 --> 00:04:45,401 ऐसा आहार जिसमे फल और दूध हो, 95 00:04:45,425 --> 00:04:47,011 और चीनी व् नमक की मात्रा कम हो | 96 00:04:47,637 --> 00:04:51,320 ऐलिसन के अन्य बच्चों के मुकाबले मोटा होने के कम आसार होंगे | 97 00:04:51,344 --> 00:04:53,129 उसको चिकित्सक के पास कम जाना पड़ेगा | 98 00:04:53,153 --> 00:04:56,172 उसे अवसाद (डिप्रेशन) की बिमारी होने के आसार कम होंगे | 99 00:04:56,196 --> 00:04:57,712 उसका व्यवहार बेहतर होगा | 100 00:04:57,736 --> 00:05:00,991 उसकी हाजिरी ज्यादा होगी, और वह समय पर उपस्थित होगी | 101 00:05:01,015 --> 00:05:02,387 क्यों? 102 00:05:02,411 --> 00:05:05,411 क्योंकि वहां एक पौष्टिक आहार उसका इंतज़ार कर रहा है | 103 00:05:06,007 --> 00:05:08,834 यानी की, ऐलिसन का स्वास्थ एक सामान्य छात्र से 104 00:05:09,461 --> 00:05:10,942 बेहतर होगा | 105 00:05:11,887 --> 00:05:13,520 पर उस बच्चे के बारे मे क्या 106 00:05:13,544 --> 00:05:16,531 जिसके लिए एक पौष्टिक आहार इंतज़ार नही कर रहा ? 107 00:05:16,555 --> 00:05:17,963 मिलिए टॉमी से | 108 00:05:18,546 --> 00:05:20,974 वह भी १२ साल का है | टॉमी एक लाजवाब बच्चा है | 109 00:05:20,998 --> 00:05:22,478 वह एक चिकित्सक बनना चाहता है | 110 00:05:22,785 --> 00:05:24,549 जब टॉमी बाल विहार में आता है, 111 00:05:24,573 --> 00:05:27,402 वह गणित में खराब प्रदर्शन दिखाना शुरू कर चूका है | 112 00:05:28,174 --> 00:05:30,354 जबतक वह तीसरी कक्षा में पोहोंचता है, 113 00:05:30,378 --> 00:05:32,975 उसे गणित के साथ साथ पढने में भी परेशानी आ रही है | 114 00:05:34,158 --> 00:05:35,951 ११ साल की उम्र तक 115 00:05:35,975 --> 00:05:39,806 सम्भावना है की टॉमी एक साल दोहरा चूका होगा | 116 00:05:41,092 --> 00:05:44,189 शोध से पता चला है कि जिन बच्चों को लगातार पोषण नही मिलता है, 117 00:05:44,213 --> 00:05:45,468 खासकर के नाश्ते मे, 118 00:05:45,492 --> 00:05:48,773 उनकी मानसिक क्षमता कमज़ोर रहती है | 119 00:05:50,750 --> 00:05:52,884 तोह यह समस्या किस पैमाने पे प्रचलित है? 120 00:05:53,676 --> 00:05:55,871 दुर्भाग्य से, यह काफी फैली हुयी है | 121 00:05:57,228 --> 00:05:58,453 मै दो आंकड़े देना चाहूँगा 122 00:05:58,477 --> 00:06:01,441 जो एक दुसरे के विपरीत प्रतीत होंगे, 123 00:06:01,465 --> 00:06:03,613 पर असल में एक ही मुद्दे के दो पहलु हैं | 124 00:06:04,140 --> 00:06:06,154 एक तरफ, 125 00:06:06,178 --> 00:06:09,386 ६ में से १ अमेरिकन को पौष्टिक आहार नही मिलता, 126 00:06:09,410 --> 00:06:12,651 यानी १ करोड़ ६० लाख बच्चों-- तक़रीबन २० प्रतिशत -- 127 00:06:13,394 --> 00:06:14,784 को सही पोषण नही मिलता | 128 00:06:14,808 --> 00:06:16,895 इस शहर, न्यू यॉर्क सिटी में, 129 00:06:18,173 --> 00:06:23,477 १८ साल की आयु के नीचे ४,७४,००० बच्चे हर साल भूख का सामना करते है | 130 00:06:24,884 --> 00:06:26,059 यह पागलपन है | 131 00:06:26,480 --> 00:06:27,630 दूसरी और, 132 00:06:28,503 --> 00:06:32,612 आहार और पोषण इस देश में मौत और बिमारी का सबसे बड़ा ऐसा स्रोत है 133 00:06:32,636 --> 00:06:34,339 जिसे रोका जा सकता है | 134 00:06:35,271 --> 00:06:38,492 और आज हम जिन बच्चों की बात कर रहे हैं, उनमे से एक तिहाई को 135 00:06:38,516 --> 00:06:41,290 अपने जीवन में डायबिटीज का सामना करना पढ़ सकता है | 136 00:06:42,807 --> 00:06:45,189 अब, जो बात समझना मुश्किल है पर ज़रूरी भी, वह है की 137 00:06:45,213 --> 00:06:47,756 इन दोनों पहलुओं में बच्चे एक ही हैं | 138 00:06:48,855 --> 00:06:51,754 यह बच्चे हानिकारक और सस्ती मोटापा बढ़ने वाली चीज़ें खाते है 139 00:06:51,778 --> 00:06:55,968 जो उनके समुदाय में उपलब्ध है और जिन्हें उनके परिवार खरीदने में समर्थ हैं | 140 00:06:56,752 --> 00:06:58,709 पर फिर महीने के आखिर तक, 141 00:06:59,757 --> 00:07:03,322 राशन कार्ड की सीमा ख़तम हो जाती है या काम में कुछ घंटों की कटौती हो जाती है, 142 00:07:03,346 --> 00:07:06,423 और अब उनके पास खाने की बुनियादी ज़रूररत के लायक पैसे नही बचते | 143 00:07:08,089 --> 00:07:11,415 पर फिर तोह हमारे पास इस परेशानी को सुधारने का उपाय होना चाहिए, हैना ? 144 00:07:11,439 --> 00:07:13,107 हमे पता है की उपाय क्या हैं | 145 00:07:13,917 --> 00:07:18,048 वाइट हाउस में काम करते समय हमने एक योजना बनायीं, 146 00:07:18,072 --> 00:07:21,566 जिसमे हर ऐसा विद्यालय जिसमे ४० प्रतिशत से अधिक कम आए वाले परिवारों के 147 00:07:21,590 --> 00:07:25,514 बच्चे हैं, उनमे हम हर बच्चे को नाश्ता और खाना मुफ्त मे 148 00:07:26,272 --> 00:07:27,431 उपलब्ध कराएँगे | 149 00:07:28,305 --> 00:07:30,356 ये योजना बहुत ही सफल साबित हुयी है, 150 00:07:30,380 --> 00:07:34,432 क्योंकि इसने हमे बच्चों को एक सेहतमंद नाश्ता प्रदान करने 151 00:07:34,456 --> 00:07:37,601 से जुडी एक बेहद ज़रूरी बाधा पार करने में मदद दी | 152 00:07:37,625 --> 00:07:40,342 और वो बाधा थी कलंक की | गरीबी का कलंक | 153 00:07:41,769 --> 00:07:46,026 देखिये, विद्यालय नाश्ता पढाई शुरू करने से पहले देते हैं, 154 00:07:47,778 --> 00:07:51,826 और सिर्फ गरीब वर्ग के बच्चों को देते हैं | 155 00:07:53,371 --> 00:07:56,700 तोह सबको पता चल जाता था कि कौन गरीब है और किसे सरकारी मदद की ज़रूरत है 156 00:07:57,597 --> 00:08:02,397 अब, हर बच्चे मे, चाहे उनके माता पिता कम कमाते हों या ज्यादा, 157 00:08:02,421 --> 00:08:03,781 अभिमान ज़रूर होता है | 158 00:08:05,107 --> 00:08:06,384 तोह इस योजना से क्या हुआ ? 159 00:08:06,977 --> 00:08:09,445 जिन विद्यालयों ने इस योजना को अपनाया, 160 00:08:09,469 --> 00:08:14,168 उनमे गणित और पढ़ने के अंकों में १७.५ प्रतिशत की बढौतरी हुयी | 161 00:08:14,657 --> 00:08:16,572 १७.५ प्रतिशत | 162 00:08:17,490 --> 00:08:21,929 और शोध ये बताती है की जब बच्चों को लगातार रूप से पौष्टिक नाश्ता मिलता है, 163 00:08:23,882 --> 00:08:27,544 उनके विद्यालय से उत्तीर्ण होने की सम्भावना २० प्रतिशत बढ़ जाती है | 164 00:08:28,313 --> 00:08:29,904 २० प्रतिशत | 165 00:08:31,012 --> 00:08:34,771 जब हम अपने बच्चों को ज़रूरी पोषण उपलब्ध कराते है, 166 00:08:34,795 --> 00:08:36,881 हम उन्हें कामयाब होने का एक मौका देते हैं, 167 00:08:37,955 --> 00:08:40,036 कक्षा के अन्दर और बाहर भी | 168 00:08:40,900 --> 00:08:43,866 आपको इस मामले में मेरा विशवास करने की ज़रूरत नही है, 169 00:08:44,644 --> 00:08:46,599 पर आपको डॉना मार्टिन से बात करनी चाहिए | 170 00:08:47,249 --> 00:08:48,996 मुझे डॉना मार्टिन बेहद पसंद है | 171 00:08:49,020 --> 00:08:52,697 डॉना मार्टिन वाय्नेस्बोरो, जॉर्जिया की बर्क काउंटी के विद्यालयों में 172 00:08:52,721 --> 00:08:54,403 पोषण निर्देशक हैं | 173 00:08:55,053 --> 00:08:57,766 बर्क काउंटी इस देश के पांचवे सबसे गरीब राज्य के 174 00:08:57,790 --> 00:09:00,493 सबसे गरीब विभागों में से एक है, 175 00:09:00,517 --> 00:09:06,646 और डॉना के तक़रीबन १०० प्रतिशत छात्र गरीबी की रेखा के नीचे रहते हैं | 176 00:09:07,672 --> 00:09:08,883 कुछ साल पहले, 177 00:09:08,907 --> 00:09:12,861 डॉना ने निश्चय किया कि वह आने वाले नए मापदंडों से एक कदम आगे चलेंगीं, 178 00:09:12,885 --> 00:09:15,171 और अपने पोषण के मापदंडों में खुद सुधार लायेंगी | 179 00:09:16,200 --> 00:09:20,851 उन्होंने भोजन में फल, सब्जियां और अनाज लाकर एक सुधार लाया | 180 00:09:20,875 --> 00:09:23,820 उन्होंने अपने सारे छात्रों को नाश्ता उपलब्ध कराया | 181 00:09:24,374 --> 00:09:26,198 उन्होंने रात्रिभोज की योजना भी शुरू की| 182 00:09:26,222 --> 00:09:27,379 क्यों ? 183 00:09:28,336 --> 00:09:31,430 क्योंकि उनके बहुत से छात्रों को घर पे रात को खाना नही मिलता था | 184 00:09:31,975 --> 00:09:34,184 तोह इस योजना पे बच्चों की कया प्रतिक्रिया थी ? 185 00:09:34,208 --> 00:09:36,829 बच्चों ने खाना बहुत पसंद किया | 186 00:09:37,577 --> 00:09:39,265 उन्होंने बेहतर पोषण, और 187 00:09:39,289 --> 00:09:41,262 भूका न रहना भी पसंद किया | 188 00:09:42,759 --> 00:09:46,416 मगर डॉना के सबसे बड़े समर्थक एक अप्रत्याशित जगह से आए | 189 00:09:47,055 --> 00:09:49,139 उनका नाम था एरिक पार्कर, 190 00:09:49,163 --> 00:09:52,797 और वह बर्क काउंटी बेअर्स के फुटबॉल कोच (प्रशिक्षक) थे | 191 00:09:53,668 --> 00:09:56,733 कोच पार्कर सालों से मामूली टीमों को सीखते आ रहे थे | 192 00:09:56,757 --> 00:09:59,680 उनकी टीम 'बेअर्स' ज़्यादातर मध्य श्रेणी में रह जाती थी -- 193 00:09:59,704 --> 00:10:02,866 जो एक फुटबॉल के प्रति उत्साहिक प्रदेश में 194 00:10:02,890 --> 00:10:04,058 एक बड़ी निराशा थी | 195 00:10:04,542 --> 00:10:09,150 मगर जिस साल डॉना ने यह योजना अपनाई, 196 00:10:09,174 --> 00:10:12,681 'बेअर्स' न सिर्फ अपनी श्रेणी में जीते, 197 00:10:12,705 --> 00:10:15,144 उन्होंने राज्य प्रतियोगिता मे भी जीत हासिल की, 198 00:10:15,168 --> 00:10:17,534 जिसके लिए उन्होंने पीच काउंटी ट्रोजन्स को 199 00:10:17,558 --> 00:10:18,880 २८-१४ से मात दी | 200 00:10:18,904 --> 00:10:21,259 (हंसी) 201 00:10:21,283 --> 00:10:22,797 और कोच पार्कर ने 202 00:10:23,507 --> 00:10:26,788 इस जीत का श्रे डॉना मार्टिन को दिया | 203 00:10:29,274 --> 00:10:32,035 जब हम अपने बच्चों को ज़रूरी पोषण देते हैं, 204 00:10:32,059 --> 00:10:33,464 वह फलते-फूलते हैं | 205 00:10:34,310 --> 00:10:37,350 और यह सिर्फ इस दुनिया की शेरील बार्बराओं और 206 00:10:37,374 --> 00:10:39,229 डॉना मार्तिनों की ज़िम्मेदारी नही है | 207 00:10:40,039 --> 00:10:41,395 हम सब इसमें भागीदार हैं | 208 00:10:42,218 --> 00:10:46,704 और हमारे बच्चों को सही पोषण देना सिर्फ एक शुरुवात है | 209 00:10:47,517 --> 00:10:49,482 जो नमूना मैंने आज सामने रखा है वह वर्तमान 210 00:10:49,506 --> 00:10:52,581 के कईं एहम मुद्दों के लिए उचित है | 211 00:10:54,183 --> 00:10:59,403 यदि हम स्वयं को सही पोषण देने के एक आसान लक्ष्य पर अपना ध्यान केन्द्रित करें, 212 00:11:00,514 --> 00:11:03,675 हम एक ज्यादा स्थिर और सुरक्षित दुनिया की ओर कदम रखेंगे; 213 00:11:04,929 --> 00:11:08,097 हम अपनी आर्थिक उत्पादकता को सुधार पायेंगे; 214 00:11:09,023 --> 00:11:11,574 हम अपनी चिकित्सक प्रणाली में अछे बदलाव ला सकेंगे और 215 00:11:12,736 --> 00:11:14,412 हम यह सुनिश्चित कर पायेंगे 216 00:11:14,436 --> 00:11:17,482 की पृथ्वी आने वालीं कई पीढ़ियों से अपने उपहार बाँट सके | 217 00:11:17,506 --> 00:11:22,174 भोजन एक ऐसा शेत्र है जहाँ हमारा सामोहिक प्रयास 218 00:11:22,198 --> 00:11:24,071 सबसे बड़ा प्रभाव ला सकता है | 219 00:11:25,825 --> 00:11:28,910 हमे खुद से पूछना होगा: सही सवाल क्या है? 220 00:11:28,934 --> 00:11:30,462 क्या होगा अगर हम 221 00:11:30,486 --> 00:11:36,011 ज्यादा पौष्टिक और संपोषित कृषि द्वारा उगाया हुआ खाना खाएं? 222 00:11:36,702 --> 00:11:38,066 इसका असर क्या होगा? 223 00:11:39,184 --> 00:11:40,599 शेरील बारबरा, 224 00:11:41,909 --> 00:11:43,531 डॉना मार्टिन, 225 00:11:43,555 --> 00:11:45,714 कोच पार्कर और बर्क काउंटी बेअर्स -- 226 00:11:46,539 --> 00:11:48,183 उन्हें इसका जवाब पता है | 227 00:11:48,207 --> 00:11:49,818 आप सबका बहुत बहुत शुक्रिया | 228 00:11:49,842 --> 00:11:54,314 (तालियाँ)