WEBVTT 00:00:01.750 --> 00:00:04.420 एम आर यूनिवर्सिटी अर्थशास्त्र सीखिये, अपने विश्व को समझिए 00:00:04.710 --> 00:00:05.850 ♪ [संगीत] ♪ 00:00:06.160 --> 00:00:07.770 अर्थशास्त्र के सिद्धान्त 00:00:08.970 --> 00:00:11.900 सकल घरेलू उत्पाद क्या है? 00:00:12.760 --> 00:00:14.860 [वाचक] सकल घरेलू उत्पाद क्या है, 00:00:14.860 --> 00:00:16.871 जिसे जीडीपी कहते हैं? 00:00:17.111 --> 00:00:22.701 सकल घरेलू उत्पाद किसी देश में एक साल में बने सभी सामान 00:00:22.701 --> 00:00:25.394 और सेवाओं का बाज़ार मूल्य होता है। 00:00:27.024 --> 00:00:28.744 तैयार माल 00:00:29.655 --> 00:00:32.060 अर्थव्यवस्था को एक विशाल सुपरमार्केट समझिए 00:00:32.060 --> 00:00:35.360 जिसमें लाखों तैयार माल हों, जैसे पोशाकें, और वॉशिंग मशीन, 00:00:35.360 --> 00:00:38.209 और सेवाएँ जैसे कुत्ते घुमाना और मालिश। 00:00:39.533 --> 00:00:43.520 जब भी कोई तैयार माल या सेवा बेची जाती है, हम उसका दाम जोड़ देते हैं। 00:00:45.367 --> 00:00:49.175 साल के अंत में, हम पूरा योग करते हैं... यही है सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी)। 00:00:49.175 --> 00:00:51.309 कुछ विवरणों को और ध्यान से देखते हैं। 00:00:51.309 --> 00:00:53.964 ध्यान दें कि हमने कहा था कि जीडीपी बाज़ार मूल्य होता है 00:00:53.964 --> 00:00:56.381 समस्त तैयार माल और सेवाओं का। 00:00:56.381 --> 00:00:58.043 तैयार माल या सेवा वह होती है जिसे 00:00:58.043 --> 00:01:00.768 पुनः किसी और सामान के भाग के रूप में नहीं बेचा जा सकता। 00:01:00.824 --> 00:01:03.618 जब कोई बेकरी आटा, अंडे और मक्खन ख़रीदती है, 00:01:03.618 --> 00:01:07.546 हम इस बिक्री को जीडीपी में नहीं शामिल करते हैं क्योंकि माल तैयार नहीं है। 00:01:07.546 --> 00:01:11.478 ये मध्यवर्ती सामान हैं, जो कि मिलाये जाने पर, 00:01:11.478 --> 00:01:13.729 तैयार सामान बन जाएँगे - जैसे कि, केक। 00:01:13.729 --> 00:01:16.473 परंतु यदि कोई उपभोक्ता ऑमलेट बनाने के लिए अंडे ख़रीदता है, 00:01:16.473 --> 00:01:17.543 तब अंडा तैयार सामान है 00:01:17.543 --> 00:01:20.569 क्योंकि वह किसी और सामान के घटक के रूप में फिर नहीं बेचा जाएगा। 00:01:20.569 --> 00:01:24.134 दूसरे शब्दों में, हमारा जीडीपी सुपरमार्केट वास्तविक सुपरमार्केट की तरह है। 00:01:24.334 --> 00:01:27.361 जीडीपी के हिसाब में हम, उपभोक्ता को बेचे गए अंडे तो जोड़ेंगे, 00:01:27.661 --> 00:01:31.393 और केक भी, मगर वे अंडे जो बेकर ने केक बनाने को खरीदे उन्हें नहीं जोड़ेंगे। 00:01:32.953 --> 00:01:36.213 कुछ ऐसे भी सामान हैं जिनका इस्तेमाल अन्य सामान को बनाने में करते हैं, 00:01:36.213 --> 00:01:40.044 मगर वे तब भी तैयार माल माने जाते हैं। इनको पूंजीगत माल कहते हैं। 00:01:40.606 --> 00:01:43.877 अगर कैटरपिलर ट्रैक्टर बना कर किसान को बेचता है, 00:01:43.877 --> 00:01:46.628 ट्रैक्टर को तैयार सामान माना जाता है। 00:01:46.628 --> 00:01:50.106 ट्रैक्टर तैयार है और उसका मूल्य जीडीपी में शामिल किया जाता है। 00:01:50.690 --> 00:01:53.708 हालांकि ट्रैक्टर का इस्तेमाल अन्य सामान बनाने के लिए करते हैं, 00:01:53.708 --> 00:01:56.646 उसे फिर से किसी सामान के घटक के रूप में नहीं बेचा जाएगा, 00:01:56.646 --> 00:01:59.028 तो ट्रैक्टर तब भी तैयार सामान ही माना जाएगा। 00:01:59.298 --> 00:02:00.298 ♪ [संगीत] ♪ 00:02:00.678 --> 00:02:02.702 निर्मित सामान 00:02:03.072 --> 00:02:06.239 सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) किसी देश में एक साल में बने सभी सामान 00:02:06.239 --> 00:02:08.735 और सेवाओं का बाज़ार मूल्य होता है। 00:02:09.459 --> 00:02:11.731 जीडीपी में केवल उत्पादन शामिल होता है। 00:02:11.942 --> 00:02:15.478 यदि कोई पुराना मकान इस साल बेचा गया, वह जीडीपी में नहीं शामिल किया जाता 00:02:15.478 --> 00:02:21.177 क्योंकि मकान इस साल नहीं बना। नए मकानों की बिक्री ही जीडीपी में शामिल होती है। 00:02:22.405 --> 00:02:24.075 ♪ [संगीत] ♪ 00:02:24.674 --> 00:02:26.394 देश के अंदर 00:02:26.993 --> 00:02:31.401 जीडीपी में देश के अंदर बनाए गए सामान और सेवाओं की ही गिनती की जाती है। 00:02:31.656 --> 00:02:34.786 यदि आप फ़्रांस से आयातित वाइन की बोतल खरीदते हैं, 00:02:34.786 --> 00:02:37.950 वह फ़्रांस के जीडीपी में जोड़ा जाएगा अमरीका की जीडीपी में नहीं। 00:02:38.556 --> 00:02:41.009 दूसरी ओर, अमरीका में बना एक कंप्यूटर 00:02:41.009 --> 00:02:44.665 जिसका निर्यात फ्रांस को किया गया हो अमरीका के जीडीपी में जोड़ा जाता है। 00:02:45.435 --> 00:02:46.905 ♪ [संगीत] ♪ 00:02:47.163 --> 00:02:48.863 बाज़ार मूल्य 00:02:50.592 --> 00:02:52.720 परिभाषा पर एक बार और वापस जाते हैं, 00:02:52.720 --> 00:02:56.308 आर्थिक उत्पादन के उपायों के रूप में जीडीपी की कुछ सीमाओं को देखने के लिए। 00:02:56.308 --> 00:02:59.010 सकल घरेलू उत्पाद किसी देश में एक साल में बने सभी सामान 00:02:59.010 --> 00:03:01.129 और सेवाओं का बाज़ार मूल्य होता है। 00:03:02.148 --> 00:03:04.603 अगर माल बाज़ार में बेचा और ख़रीदा नहीं जाता 00:03:04.603 --> 00:03:07.124 तब उसे सामान्यतः जीडीपी में नहीं गिना जाता है। 00:03:07.379 --> 00:03:08.903 क्यों नहीं? जैसे 00:03:08.903 --> 00:03:12.406 अमरीका में निर्मित नाश्ते के सामान का बाज़ार मूल्य गिनना आसान है 00:03:12.416 --> 00:03:13.939 कम से कम सैद्धान्तिक तौर पर। 00:03:13.939 --> 00:03:17.188 जब भी कोई बॉक्स बिके तब उसका दाम जोड़ लें। 00:03:17.572 --> 00:03:21.849 चूंकि बाज़ार भाव देखा जा सकता है, लगभग हर ध्यान से गिनने वाला सांख्यिकीविद 00:03:21.849 --> 00:03:23.931 एक ही परिणाम पर पहुंचेगा। 00:03:24.313 --> 00:03:28.100 परंतु, बाज़ार भाव की अनुपस्थिति में, कोई आसान और सर्वमान्य विधि नहीं है 00:03:28.100 --> 00:03:30.220 यह गणना करने की कि माल की कीमत क्या होगी। 00:03:30.320 --> 00:03:33.574 उदाहरण के लिए, पोलर भालू जीडीपी में नहीं गिने जाते हैं। 00:03:33.574 --> 00:03:36.240 सांख्यिकीविद और अर्थशास्त्री जो जीडीपी की गणना करते हैं 00:03:36.240 --> 00:03:38.109 वे पोलर भालुओं के विरुद्ध नहीं हैं। 00:03:38.109 --> 00:03:43.211 समस्या यह है कि यह जानने की कोई सरल विधि नहीं है कि पोलर भालू कितने कीमती हैं। 00:03:43.627 --> 00:03:45.873 चूँकि जीडीपी में पोलर भालू नहीं शामिल हैं 00:03:45.873 --> 00:03:48.746 इसका यह मतलब नहीं कि हम पोलर भालुओं से प्यार नहीं कर सकते। 00:03:48.746 --> 00:03:51.250 और अगर पोलर भालू जीडीपी में शामिल होते भी, 00:03:51.250 --> 00:03:53.693 उससे हमें उन्हें प्यार करने की ज़रूरत नहीं थी। 00:03:54.023 --> 00:03:57.458 अंततः, जीडीपी, बस एक संख्या है। मगर एक उपयोगी संख्या। 00:03:57.458 --> 00:04:01.250 अगले कुछ वीडियो में हम दिखाएंगे कि कैसे जीडीपी संख्या का इस्तेमाल कर सकते हैं 00:04:01.250 --> 00:04:03.000 जीवन स्तर के मापक के रूप में। 00:04:03.000 --> 00:04:06.670 मगर उस सबके लिए हमें अंतर करना पड़ेगा नोमिनल जीडीपी में, 00:04:06.670 --> 00:04:11.085 जिसकी हमने अभी चर्चा की है, और वास्तविक जीडीपी में। इसलिए ट्यून किए रहिए। 00:04:12.344 --> 00:04:16.065 [वाचक] यदि आप स्वयं की परीक्षा करना चाहते हैं, तो "अभ्यास प्रश्नों" पर जाइए। 00:04:16.295 --> 00:04:20.344 या, अगर आगे जाने को तैयार हैं, तब "अगले वीडियो पर जाएँ" पर क्लिक करिए। 00:04:23.135 --> 00:04:25.534 आप MRUniversity.com पर भी जा सकते हैं 00:04:25.534 --> 00:04:28.459 वीडियो और अन्य संसाधनों की सम्पूर्ण लाइब्रेरी देखने के लिए। 00:04:28.534 --> 00:04:30.424 ♪ [संगीत] ♪